बारात से पहले दुल्हन ने लगाया दूल्हे को फोन, लव यू में मिला जवाब, गिड़गिड़ाने लगा ससुर, फिर नहीं हो पाई शादी – bride dials groom before wedding ask one questions got reply with love you surprisingly wedding called off in kushinagar Dulha wept bitterly

admin

लेडी ने एस जयशंकर से ऐसा क्‍या कहा, हरकत में आए Airport के अफसर, देने लगे सफाई

Last Updated:April 14, 2025, 22:20 ISTBarabanki News : बाराबंकी के फतेहपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में होम गार्ड दुल्हन की सगाई हो चुकी थी. बारात 21 अप्रैल को आनी थी. दुल्हन ने दूल्हे को फोन मिलाया और कुछ पर्सनल सवाल पूछे. दूल्ह ने सवाल का जवाब आई ल…और पढ़ें
यूपी के बाराबंकी में शादी के पहले दूल्हे को लगाया फोन, प्यार से हुई बातचीत, फिर नहीं हो पाई, बिखर गए सपने… (प्रतीकात्मक फोटो‌)बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन ने सगाई के बाद शादी से इनकार कर दिया. शादी 24 अप्रैल को होनी थी. दोनों घरों में शादी की तैयारियां अंतिम दौर पर थीं. रिश्तेदारों में कार्ड बांटे जा चुके थे. पीड़िता ने फतेहपुर थाने में दूल्हे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. दुल्हन होम गार्ड डिपार्टमेंट में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है.

जानकारी के मुताबिक, युवती फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसके पिता और मां की मौत हो चुकी है. युवती की शादी सीतापुर के थाना महमूदाबाद के गांव जयरामपुर निवासी ललित कुमार वर्मा से तय हुई थी. सगाई हो चुकी थी. बारात 21 अप्रैल को आनी थी. युवती ने शादी के लिए बैंक से लोन भी लिया था. युवती ने तीन किश्तों में ललित को 5.35 लाख रुपये भी सामान खरीदने के लिए दिए थे.

OYO होटल पहुंची युवती, कमरे में घुसते ही चली गई बाथरूम में, लौटी तो नजारा देख हुई बेहोश, सिसकती रही सुबह तक

इसी बीच दुल्हन को इंस्टाग्राम पर दूल्हे ललित की कुछ फोटो मिलीं. फोटोज में ललित कुछ लड़कियों के साथ नजर आ रहा था. दुल्हन ने प्यार से दूल्हे को फोन लगाया और इस संबंध में जानकारी मांगी. दूल्हे ने बरगलाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उसके साथ मजाक किया है. दुल्हन का शक दूर नहीं हुआ. उसने अपने स्तर पर छानबीन जारी रखी. छानबीन के दौरान दुल्हन ने फोटो में दिखाई देने वाली युवती का मोबाइल नंबर निकाला और उससे बात की.

महिला ने 3 दिन प्रेमी को ठहराया घर में, दिनभर रहते थे कमरे में, तलाशी में जो मिला, पुलिस के भी छूटे पसीने

युवती ने अपना नाम निशा वर्मा बताया. बातचीत के दौरान पता चला कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है. निशा वर्मा ने बताया कि 24 फरवरी को चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ में ललित से शादी हुई थी. दूल्हे की हकीकत जानकर दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने दूल्हे को फिर से फोन मिलाया. इस बार भी दूल्हे ने बरगलाने की कोशिश की. दूल्हा बार-बार ‘लव यू जानू’ बोलता रहा. जब दुल्हन ने 5.35 लाख पैसे वापस मांगे तो दूल्हा टालमटोल करने लगा.

दुरंतो एक्सप्रेस में मिली ड्यूटी, जोश में आ गए TT, गार्ड कोच में चेक करने लगे टिकट, फिर रेल मंत्रालय में बढ़ गई टेंशन

असलियत सामने आने पर दूल्हे के माता-पिता ने दुल्हन के सामने छोटे बेटे शिवा से शादी करने का प्रस्ताव रखा लेकिन युवती ने इनकार कर दिया. युवती के जोर देने पर ललित ने सिर्फ 88 हजार रुपये लौटाए और बाकी रकम नहीं दी. फतेहपुर पुलिस ने ललित वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

First Published :April 14, 2025, 19:10 ISThomeuttar-pradeshदुल्हन ने लगाया दूल्हे को फोन, प्यार से पूछा एक सवाल, जवाब सुनते ही टूटी शादी

Source link