बदायूं. हर लड़की शादी के सपने देखती है और सोचती है कि एक दिन उसकी भी शादी होगी. फिर वह दिन लड़की के जीवन में आता है, तो वह अपनी शादी को लेकर खूब उत्साहित होती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं से सामने आया है जहां एक लड़की अपने दूल्हे और बारात का इंतजार करते-करते थककर सो गई लेकिन बारात नहीं आई. आइये जानते हैं पूरा मामला.
आपको बता दें ये पूरा मामला जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिद्धपुर कैथोली गांव का है. यहां के रहने वाले धनपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी इस्लामनगर थाना क्षेत्र के राजथल से तय की थी. बीते कल 9 जुलाई को बारात आनी थी और पीड़ित धनपाल ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी. संबंधी और रिश्तेदार भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुके थे.
साहब! मुझे बचा लो, मेरी पत्नी के 5 पति, SP के पास भागकर पहुंचा शख्स, केस सुनकर रह गए दंग
पीड़ित पिता ने बताया कि जब शाम हुई तो दुल्हन सज धज कर दूल्हे का इंतजार करने लगी. लेकिन इंतजार करते-करते रात के 12:00 बज गए. न दुल्हे पहुंचा न बारात पहुंची. वहीं दूल्हे ने बारात चढ़ने के लिए दुल्हन के घर घोड़ा बुग्गी और बैंड बाजे भेज दिए, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. दुल्हन का पूरा परिवार पूरी रात दूल्हे की बारात का इंतजार करता रहा और रात में ही 112 पुलिस को सूचना दी. 112 पुलिस रात में मोके पर पहुंची.
बरात नहीं आने पर दुल्हन पहुंची थानेवहीं सुबह तक बरात नहीं आने पर दुल्हन के पिता ने दुल्हन को साथ लेकर बिसौली कोतवाली में पहुंचकर लिखित शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं दुल्हन के पिता ने बताया कि दूल्हे के परिजनों शादी में 8 लाख खर्च करने का तय किया था लेकिन कल बारात आने के समय चार लाख रुपए की और डिमांड करने लगे वही जब दुल्हन के पिता ने चार लाख रुपए देने में असमर्थता जताई तो दूल्हा दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा.
Tags: Badaun news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 24:01 IST