Last Updated:March 07, 2025, 21:34 ISTKushinagar News : कुशीनगर के खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव में शादी सारी तैयारियां हो चुकी थीं. घर में शहनाई बजने वाली थी. इसी बीच दुल्हन ने हल्दी की रस्म के बाद दूल्हे को फोन मिलाया. फिर एक मैसेज लिखा जिसमें ‘आ…और पढ़ेंकुशीनगर के खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव में शादी से पहले दुल्हन ने दूल्हे को फोन लगाया, फिर शादी नहीं हो पाई…कुशीनगर. कुशीनगर के खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव में शादी सारी तैयारियां हो चुकी थीं. घर में शहनाई बजने वाली थी. इसी बीच दुल्हन रहस्यमय तरीके से गायब हो गई.कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले लड़के मुकेश से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों विवाह के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन परिवारवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. मुकेश और पुष्प का परवान चढ़ा. दोनों की जिद के आगे घरवालों को झुकना पड़ा. दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए. शादी के लिए 6 मार्च का दिन तय किया. दोनों घरों में विवाह के पहले तमाम रीति-रिवाज संपन्न होते रहे लेकिन शायद मुकेश और पुष्पा के प्रेम को किसी को नजर लग गई.
धूमधाम से बारात ले जाने की तैयारी में जुटे मुकेश के वॉट्सएप पर पुष्पा के नंबर से ऐसा मैसेज आया जिसके बाद खलबली मच गई. विवाह की तैयारियों में जुटे सब लोग दंग रह गए. व्हाट्सएप मैसेज में लिखा था ‘अब अगले जन्म में मुलाकात होगी’. पुष्पा के घर से गायब होने की सूचना पर मुकेश की मां ने खड्डा थाने में तहरीर दी और पुलिस से होने वाली बहू को ढूंढने की गुहार लगाई.
‘तलाक’ के बाद पत्नी ने लगाया फोन, प्यार से बोली – ‘रात में तुम…’ खुशी-खुशी पहुंचा पति, फिर जो हुआ
जानकारी के मुताबिक लड़का मुकेश कक्षा बारहवीं तक पढ़ा हुआ है. नासिक में फर्नीचर का काम करता था. पिता को पैरालाइज हो गया तो मुकेश ही परिवार की सारी जिम्मेदारी संभल रहा था. मुकेश के दो भाई में सबसे बड़ा और एक बहन है. बहन की शादी पहले ही हो चुकी है. अब मुकेश की शादी होनी थी. 5 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग और फिर अपने परिवार को प्रेम विवाह के लिए रजामंदी हासिल करना मुकेश के जीवन की सबसे बड़ी खुशी थी.
सहेली को बार-बार घर बुलाती थी महिला, दोनों घुसी रहती थी कमरे में, पति ने खोला दरवाजा, मंजर देख फटी रह गई आंखें
8 महीने पहले शादी तय हुई थी. दोनों घरों में शादी की तैयारी चल रही थी लेकिन अब पुष्पा के लापता होने से खुशियों की जगह दोनों परिवारों में चिंता और उदासी छायी हुई है. दसवीं क्लास तक पढ़ी पुष्पा की चार बहनें और एक भाई है. बड़ी बहन की शादी मुकेश के गांव में हुई थी. इसी दौरान मुकेश से प्रेम प्रसंग हुआ था. पुष्पा के लापता होने पर दुल्हन की बहन ने बताया कि दोनो के बीच प्रेम प्रसंग का पता चला तो पहले परिवारवाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे. फिर दोनों परिवारों ने राजी खुशी से शादी तय की. शादी में लड़की पक्ष की ओर से खुशी से एक लाख रुपये और अन्य सामान देने की बात तय हुई लेकिन लड़के पक्ष से दहेज की डिमांड बढ़ने लगी थी. इस वजह से शादी दो महीने पहले शादी टूट गई थी. दुल्हन के जीजा की पहल से फिर लड़की पक्ष के लोग मान गए. फिर से लड़के के घर से नई-नई फरमाइश होने लगीं. शादी न टूटे इसी चिंता में पुष्पा परेशान थी.
ट्रेन से ससुराल जा रही थी दुल्हन, पति से बोली – ‘बाथरूम जाना है’, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, गेट खोलते ही हुआ बेहोश!
5 मार्च को हल्दी की रात को खाना खाया और लड़के से व्हाट्सएप पर चैट की. उसके बाद हम शादी के गिफ्ट को पैक करने में जुट गए. इसी बीच अचानक दोनों के बीच क्या बातचीत हुई कि मेरी बहन हमारे घर को छोड़ गायब हो गई. फिलहाल नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस गुमशुदगी मुकदमा दर्ज करते हुए लापता हुई लड़की की खोजबीन में जुट गई है.
Location :Kushinagar,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 21:29 ISThomeuttar-pradeshबारात आने से पहले दुल्हन ने लगाया दूल्हे को फोन, लिखा लव यू, फिर नहीं हुई शादी