रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी. बाराबंकी के ब्लॉक संसाधन केंद्र बंकी में शनिवार को स्कूल चलो अभियान रैली और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा और सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश स्तर पर इस अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का आनलाइन प्रसारण भी शिक्षकों और बच्चों को दिखाया गया.
कार्यक्रम के दौरान शुरू हुए नए सत्र के पहले दिन ही कक्षा एक से आठ तक बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने नवीन सत्र में प्रवेश की अपील का पोस्टर जारी किया. साथ ही स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली में छात्र, छात्राएं, जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां से लोगों को संदेश देते दिखे.
सपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था थी दयनीयइस दौरान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि 2017 के पहले परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बहुत दयनीय थी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की टीम बनाकर कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों का सुधार कराया. नए शिक्षकों की भर्ती होने के बाद विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल उच्च स्तर का हो गया है. राज्य मंत्री ने संचारी रोग अभियान को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग का यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के तहत हमारे सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हमारी आशा कार्यकर्ता हर घर पहुंचकर इस संचारी रोग का रोकथाम करेंगी.
कोई भी बच्चा शिक्षा से नहीं रहेगा वंचितसांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान को एक साथ संचालित करने के पीछे एक खास उद्देश्य है. दरअसल, वह यह संदेश देना हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ मन होने से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है. शिक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए विगत वर्षों में सरकार ने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की, ताकि एक अच्छी शिक्षण व्यवस्था दी जा सके. मैं आज इस अवसर पर शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से यही उम्मीद करता हूं कि इस अभियान को प्रभावी बनाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 19:12 IST
Source link