रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी: जिले में माटी कला योजना के तहत बनाए गए कारखाने में माटी कला बोर्ड की सहायता से आधुनिक मशीनों की मदद से मिट्टी के बर्तन बनाए जा रहे हैं. कुल्हड़, गिलास के साथ अब कप और प्लेट भी बनाई जाएंगी, जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके अलावा लोग इन बर्तनों को ऑनलाइन खरीद सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिट्टी के बर्तनों की बिक्री शुरू करने की योजना है.
बाराबंकी के बंकी ब्लॉक के पारा खंदौली गांव में माटी कला औद्योगिक उत्पाद सरकारी समिति ने करीब एक माह पूर्व उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की मदद से कारखाना शुरू कराया. इसमें 90 एमएल से लेकर 200 एमएल तक के कुल्हड़, गिलास आधुनिक चाक जिंगर जाली से बनाए जा रहे हैं. भविष्य में यहां कप, प्लेट, गमले व अन्य मिट्टी के बर्तन भी बनाए जाएंगे. वहीं कुम्हार इस कार्य योजना में भारी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं. इस काम को आगे बढ़ने के लिए सरकार द्वारा दस लाख रुपये की सब्सिडी भी दी गई है. कारखाने में 19 लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. फिलहाल मिट्टी के बने गिलास कुल्हड़ बाराबंकी के साथ लखनऊ में प्रमुख स्टॉलों पर जा रहे हैं.
मिट्टी के बर्तनों का चलन बढ़ाबाराबंकी की सीडीओ ऐकता सिंह ने बताया कि कुछ समय में मिट्टी के बर्तनों का चलन बढ़ा है. ये उत्पाद हर किसी की पहुंच में हों, इसके लिए इनकी ब्रांडिंग कराई जाएगी. योजना है कि छोटे-छोटे सेट तैयार कर प्रमुख दुकानों व मॉल में पहुंचाए जाएंगे. साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग का भी प्रयास किया जा रहा है. इन बर्तनों को लखनऊ के अलावा लोकल मार्केट में भी पहुंचाया जाएगा.
युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुकाप्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए सीडीओ ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया जाएगा. अब तक यहां से दो दर्जन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सरकार चाहती है कि जमीनी स्तर से माटी कला योजना से जुड़े कारीगरों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया जाए, जिसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. भारी संख्या में अनुदान भी कुम्हारों को मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP Government, UP newsFIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 22:17 IST
Source link