रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी: जिले में ओडीओपी योजना में चयनित वस्त्र उद्योग के तहत पावरलूम बुनकरों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट बैठक में सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत् फ्लैट रेट योजना को मंजूरी दी है.
इसमे शहरों में 5 किलोवाट वाले पावरलूम कनेक्शन धारकों को आधे हार्स पवार पर 400 व एक हार्स पवार पर 800 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों यह 300 और 600 रुपये का प्रावधान किया गया है. योगी सरकार की बुनकरों को फ्लैट रेट से बिजली देने की घोषणा के बाद बाराबंकी के बुनकर समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है.
बुनकर समाज के लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर सरकार थोड़ा और बिजली का रेट कम कर देती तो और अच्छा हो जाता. ग्रामीण स्तर पर 300 से 600 रुपए का जो प्रावधान किया गया है, इसे अगर सरकार 200 से 400 कर देती तो हम लोगों पर भार और कम हो जाता. फिर भी फिक्स रेट करने से भी बिजली का बोझ कम हो गया है. अब हमें न्यूतम बिल देना पड़ेगा.
आमदनी में होगा इजाफाबुनकरों का कहना है पहले हम लोगों को काफी महंगी बिजली मिलती थी. जिससे कारोबार पूरा ठप हो गया था. अगर हम लोगों को फिक्स रेट में बिजली मिलेगी तो इससे हमे ज्यादा बिल नहीं देना पड़ेगा और पैसे भी बचेंगे. जिससे हम लोगों की आमदनी में काफी इजाफा होगा और कारोबार भी अच्छा चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP Government, UP newsFIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 18:39 IST
Source link