संजय यादव/बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से गुजरने वाली सरयू नदी में नेपाल से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे नदी किनारे बसे गांवो पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं मंगलवार की सुबह नेपाल से करीब 256000 हजार क्यूसेक पानी सरयू नदी में छोड़ा गया है. पानी छोड़े जाने की जानकारी होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.दरअसल, सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की मुसीबते बढ़ गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है की बोरी और बांस बल्ली से नदी नहीं रोकी जा सकती. जब तक पक्के बांध का निर्माण नहीं होता तब तक ग्रामीणों के सर पर बाढ़ की दहशत बनी रहेगी. वहीं बाढ़ जैसी आपदा से बचाने के लिए प्रशासन ने बाढ़ इलाके में बाढ़ चौकी राहत शिविर स्थापित किए हैं और डॉक्टरों की टीम भी लगाई गई है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. जिससे बाढ़ जैसी आपदा में फंसे लोगों की हर संभव मदद की जा सके.उफान पर सरयू नदी, प्रशासन हुआ अलर्टकेंद्रीय जल आयोग के कर्मचारियों ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर प्रति घंटे में 3 सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ रहा है. इस समय जलस्तर 105 .866 मीटर है जो खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर नीचे है पर आगे यह जलस्तर और बढ़ेगा जिससे आने वाले समय में सरयू नदी तबाही मचा सकती है.वहीं अपर जिलाधिकारी का कहना है कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और जितने भी हमारे बाढ़ संबंधित अधिकारी हैं और गोताखोर है उनको ड्यूटी पर लगा दिया गया है. हम किसी भी स्थित से निपटने के लिए तैयार हैं..FIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 21:26 IST
Source link