रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी. छात्रवृत्ति को लेकर बाराबंकी में तीन सौ से अधिक कॉलेजों की जांच की जा रही है. शासन के आदेश के बाद डीएम अविनाश कुमार ने जांच के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है, जो एक हफ्ते में इस बात की जांच करके रिपोर्ट देगी कि छात्रवृत्ति में कहीं कोई घोटाला या गड़बड़ी तो नहीं है.
दरअसल, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से हर साल हजारों छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं में छात्रवृत्ति दी जाती है. इस साल भी हजारों बच्चों की छात्रवृत्ति आई है. जांच के लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण, डायट प्राचार्य, आईटीआई प्राचार्य, बीएसए, पीओ नेडा, डीएचओ, डीएसओ, डीपीआरओ समेत अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों को कॉलेज आवंटित किए गए है . .
तीन सौ से अधिक कॉलेजों में होगी जांचबाराबंकी के जिला समाज कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी ने जिले के तीन सौ से अधिक शिक्षण संस्थानों की जांच कराने के आदेश दिये है. इसमें हाईस्कूल, इंटर कॉलेज, आईटीआई, मेडिकल, इंजीनियरिंग और डिग्री कॉलेजों को शामिल किया गया है. जांच के दौरान नामित अधिकारी छात्रवृत्ति के साथ ही संस्थान की मान्यता, उनमें संचालित कोर्स, सीट, पंजीकरण और रखरखाव समेत तमाम बिंदुओं पर जांच कर रहे है.
ईडी के छापे से हुआ था खुलासाबता दें कि हाल ही जिले में फिनो पेमेंट बैंक के एक एजेंट के यहां ईडी ने छापा मारा था. जिसमें सैकड़ों खाते खोलकर छात्रवृत्ति की रकम हड़पने का मामला सामने आया था. इसी के बाद से जिले के तमाम कॉलेज भी ईडी के रडार पर हैं. इसी को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है और जांच करवा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 17:34 IST
Source link