संजय यादव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण बड़ेल पावर हाउस क्षेत्र में देखने को मिला. यहां रोड के किनारे से गुजरी 11 हजार वोल्टेज की लाईन जर्जर पोल के सहारे दौड़ रही है. पोल जर्जर होकर रोड पर झुक गया हैं. आसपास के लोगों ने इस पोल को सहारा देने के लिए बांस-बल्ली लगा दिया है. यदि यह हाई वोल्टेज के तार अचानक टूटकर रोड पर गिर गए तो एक-दो नहीं कई लोगों की जान जा सकती है. विभाग सब कुछ जानते हुए एक बड़े हादसे के इंतजार में है.जनपद बाराबंकी के बड़ेल पावर हाउस क्षेत्र के सराय अकबराबाद गांव का है.इस गांव से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली बाराबंकी-सतरिख रोड गुजरती है. इस रोड से हर रोज करीब 30 से 40 हजार लोग दिन भर में गुजरते हैं इस रोड के किनारे 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन गुजरती है. वही गांव में करीब एक महीने से ग्याहर हजार हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का पोल काफी ज्यादा रोड पर झुका हुआ है. यह झुका हुआ विद्युत पोल लगातार हादसों को दावत दे रहा है . जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.हादसे का इंतजार कर रहा विभागवहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है. लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. कुछ कर्मचारी आए थे जिन्होंने बांस-बल्ली लगा दिया ,उसके बाद यहां कोई नही आया. अगर किसी दिन यह बल्ली टूट गई तो विद्युत लाइन का पोल टूटकर रोड पर गिर सकता है जिससे किसी की भी जान जा सकती है. इस रोड पर दिन भर लोगों का आना-जाना रहता है. विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए हादसे के इंतजार में हैं..FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 19:48 IST
Source link