रिपोर्ट- अनिरुद्ध शुक्ला
BARABANKI : बाराबंकी जिले की तहसील रामसनेही घाट के बसंतपुर गांव में जिला प्रशासन कब्जा मुक्त अभियान काफी तेजी के साथ चला रहा है. यहां हाल ही में 2000 बीघे जमीन को दबंगों से छुड़वाने के बाद अब करीब 400 बीघा जमीन से अवैध कब्जे हटवाया गया है. साथ ही मामले में भूमाफियाओं समेत छह लोगों के खिलाफ टिकैतनगर थाने में चार मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. जिसमें सही जानकारी न देने और तथ्यों को छिपाने को लेकर लेखपाल भानू प्रताप और राजस्व निरीक्षक पन्ना लाल के खिलाफ भी की गई कार्रवाई शामिल है.
हजारों बीघा जमीन पर कर लिया कब्जा
आपको बता दें कि सरयू नदी की तराई में बसे तहसील रामसनेहीघाट के बसंतपुर गांव में जीतबख्श सिंह नाम के एक शख्स का दबदबा था. आरोप है कि जीतबख्श सिंह ने ही योगेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह और अखंड प्रताप सिंह के साथ मिलकर इस क्षेत्र में करीब हजारों बीघा सरकारी और काश्तकारों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. इसके बाद अब डीएम अविनाश कुमार और एडीएम राकेश कुमार सिंह ने इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
भूमाफियाओं को मिल रहा था सरकारी संरक्षण
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडीम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जमीन से अवैध कब्जा हटाने का काम लगातार जारी है. अधिकारियों की सख्ती के बाद तहसील प्रशासन ने आरोपियों के अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कराने का कार्य शुरू किया. वहीं अब प्रशासन दो पट्टेदारों, एक तहसीलदार और एक ग्राम प्रधान के खिलाफ भी टिकैतनगर थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है.
दरअसल इनपर आरोप है कि ये सभी भू-माफियाओं के साथ मिले हुए हैं और सरकार से जरूरी जानकारी को छिपाकर अवैध कब्जे को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में विधिक कार्रवाई और जांच पड़ताल के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 17:00 IST
Source link