Barabanki News : बाराबंकी के इस युवक ने बीटेक के बाद शुरू किया मधुमक्खी पालन, अब मधुमक्खीवाला नाम से विख्यात

admin

Barabanki News : बाराबंकी के इस युवक ने बीटेक के बाद शुरू किया मधुमक्खी पालन, अब मधुमक्खीवाला नाम से विख्यात



संजय यादव/बाराबंकी. जिले में मधुमक्खीवाला नाम से मशहूर 30 वर्षीय बीटेक पास निमित सिंह द्वारा किये जा रहे शहद उत्पादन के स्वरोजगार से आज देश बहुत बड़ा शहद उत्पादक बन रहा है. गोरखपुर के निमित सिंह ने बाराबंकी जिले के तहसील फतेहपुर के बिशुनपुर गांव में मधुमक्खी पालन को बतौर स्टार्टअप शुरू किया. इनकी खासियत है कि यह मधुमक्खी पालन ही नहीं करते, उससे निकले शहद पर शोध भी करते हैं. साथ ही शहद से जुड़े वैल्यू एडिशन उत्पाद भी बनाते हैं.

इसी का नतीजा है कि उन्होंने अब तक भारत के बाजार में दर्जनों फ्लेवर के शहद को उतार दिया है. बाजार के लिए इन्होंने किसी कंपनी का सहारा लेने के बजाए खुद ही मार्केटिंग का प्लैटफॉर्म तैयार किया और उद्योग विभाग बाराबंकी से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत 10 लाख का ऋण लेकर “मधुमक्खीवाला” नामक ब्रांड एक कंपनी तैयार कर ली है.

बाराबंकी और लखनऊ मेंप्रोसेसिंग यूनिट डालीसाथ ही शहद उत्पादन के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए निमित यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, तामिलनाडु, बंगाल, उत्तराखंड व राजस्थान आदि प्रदेशों में बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर उनको अपने ब्रैंड के नाम से ही शहद बेचने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. निमित आज देश के एक सफल हनीमेकर माने जाते हैं. इनसे प्रेरणा लेकर यूपी के आलावा कई अन्य प्रदेशों के युवा जुड़ कर मधुमक्खी पालन के व्यवसाय से अपना स्वरोजगार स्थापित किये है.

1000 से अधिक हैं मधुमक्खियों के बक्शेशहद की मार्केटिंग के लिए निमित ने कड़ी मेहनत की है. शरुआत में निमित ने शहद को कुछ बोतलों में पैक कर अपनी बाइक से पार्क एवं स्टेडियम में सुबह-सुबह सैर कर रहे लोगो से संपर्क कर अपने शहद का स्वाद चखाते और शहद से स्वास्थ्य को होने वाले फायदे को बताया करते थे. धीरे-धीरे उनके शहद की मांग बढ़ने लगी. आज, निमित के पास 1000 से अधिक मधुमक्खी के बक्से हैं और अपनी खुद की खरीदी हुई कई जमीने भी है.

यूकेलिप्टस शहद सबसे लोकप्रिय हैनिमित सिंह के पास किसानों और मधुमक्खी पालकों का एक नेटवर्क है जो उन्हें अपने खेतों में अपने मधुमक्खियों को रखने के लिए जगह देते हैं. उनकी मधुमक्खियां से तैयार शहद में कई अलग-अलग स्वाद हैं. इनमें से यूकेलिप्टस शहद सबसे लोकप्रिय है.आज निमित उन सभी बड़े दिलवाले लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जिन्होंने उनकी शुरुआत में काफी मदद की.

मधुमक्खी पालन के लिए सरकार सब्सिडी दे रहीनिमित सिंह की पत्नी पूजा सिंह ने बताया कि पहले हमने 50 बक्शे से शरुआत की तब हम यह सोचते थे कि हम शहद कैसे बेचेंगेकौन खरीदेगा फिर धीरे-धीरे मेरा काम अच्छा चलने लगा. कुछ महिलाओं ने देखा मेरा काम अच्छा चल रहा वो भी मेरे साथ जुड़ गई. मधुमक्खी पालन के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है और जो महिलाओं के समूह चलाए जा रहे हैं. कुछ महिलाएं मेरे साथ काम कर रही हैं और उनको रोजगार के साथ अच्छी आमदनी भी मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 21:59 IST



Source link