Barabanki News : आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला कायाकल्प अवार्ड, CHC रामसनेहीघाट ने चौथी बार जीता पुरस्कार

admin

Barabanki News : आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला कायाकल्प अवार्ड, CHC रामसनेहीघाट ने चौथी बार जीता पुरस्कार



रिपोर्ट: संजय यादव

बाराबंकी. योगी सरकार स्वास्थ्य महकमे में सुधार के लिए लगातार कदम उठा रही है. इसी क्रम में बाराबंकी जिले का स्वास्थ्य महकमा अपनी व्यवस्थाओं में सुधार कर रहा है. इसी का नतीजा है कि सरकार की तरफ से जिले के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड दिया गया है. इन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सरकार की तरफ से आई टीम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उसी के आधार पर मूल्यांकन किया था. जिसके बाद आठ सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड मिला है. इसमें से एक सीएचसी को लगातार चार बार कायाकल्प पुरुस्कार मिला है.

बाराबंकी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट को चौथी बार कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है. दरअसल, सरकार की कायाकल्प टीम ने रामसनेहीघाट, बड़ागांव, सतरिख, सिद्धौर, देवा, फतेहपुर, जाटा बरौली और मथुरा नगर समेत आठ सीएचसी में दवा भंडार रजिस्टर, पैथोलॉजी, लेबररूम, कोल्ड चैन, ओपीडी, मरीज का पर्चा बनने वाला काउन्टर, सफाई व्यवस्था और मरीज भर्ती रूम के साथ कोरोना वैक्सीन के रख रखाव को देखा. उसी के आधार पर टीम ने रेटिंग की थी.

सीएचसी रामसनेहीघाट ने चौथी बार जीता पुरस्कारइसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट को चौथी बार कायाकल्प अवार्ड दिया गया है. इसके अलावा बड़ागांव, सतरिख, सिद्धौर, देवा, फतेहपुर, जाटा बरौली और मथुरा नगर को भी कायाकल्प अवार्ड दिया गया है. जिसके बाद यहां के डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों समेत लोगों में काफी खुशी है.

जिले के लिये हर्ष का विषयबाराबंकी के डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट क्वालिटी एश्योरेंस पंकज मौर्या ने बताया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट समेत आठ सीएचसी में सरकार की कायाकल्प टीम ने विजिट किया था. टीम ने वहां अपने कई मानकों पर सुविधाओं की जांच की थी. जिसमें खरा उतरने के बाद सीएचसी रामसनेहीघाट ने चौथी बार कायाकल्प अवार्ड जीता है. इसके अलावा सात अन्य सीएचसी को भी अवार्ड दिया गया है. जो जिले के लिये काफी हर्ष का विषय है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 22:13 IST



Source link