Barabanki former mla Raja Rajiv Kumar Singh died in medant hospital lucknow upns

admin

Barabanki former mla Raja Rajiv Kumar Singh died in medant hospital lucknow upns



बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) से पहले बाराबंकी (Barabanki) में पूर्व मंत्री और छह बार से विधायक रहे सपा नेता राजा राजीव कुमार सिंह का सोमवार सुबह लखनऊ के निधन हो गया. बताया जा रहा है कि बेटे के टिकट कटने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई. दो दिन पहले हार्ट अटैक आने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान आज सुबह राजा राजीव कुमार सिंह का निधन हो गया. वहीं निधन की सूचना मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
परिजनों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने राजा राजीव कुमार सिंह के बेटे रितेश सिंह का टिकट काट दिया था. शनिवार को टिकट कटने पर राजा राजीव कुमार को हार्ट अटैक आया. परिवार के लोग उन्हें मेदांता में भर्ती कराए. बताया जा रहा है कि राजा राजीव कुमार सिंह अपने बेटे रितेश सिंह के लिए बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे. राजा राजीव कुमार सिंह की मौत से समर्थकों में शोक की लहर है.
UP Weather Update: यूपी में आने वाले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश की भी संभावना
बता दें कि दरियाबाद विधानसभा सीट बाराबंकी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर है. दरियाबाद विधानसभा सीट का दर्जा वीआईपी सीट का है. इस सीट पर राजघराने से जुड़े हुए हड़हा स्टेट के राजा राजीव कुमार सिंह का वर्चस्व रहा है. इस विधानसभा सीट से वह 26 सालों तक विधायक रहे. सपा सरकार में वह मंत्री भी बनाए गए थे. लेकिन 2017 के मोदी लहर में वह भाजपा के युवा प्रत्याशी सतीश चंद शर्मा से चुनाव हार गए. इस बार वह अपने बेटे रितेश सिंह उर्फ रिंकू को इस दरियाबाद सीट पर टिकट मांग रहे थे. लेकिन सपा ने उनके बेटे का टिकट काट दिया और यहां से पूर्व मंत्री अरविंद सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
क्या है यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूलउत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

IT Raid News: वाराणसी और जौनपुर में ज्वेलर्स पर आयकर छापा, चुनाव प्रचार के लिए करोड़ों रुपये देने का शक

UP Chunav 2022: बाराबंकी में पूर्व विधायक की मौत, बेटे को सपा से टिकट ना मिलने पर बिगड़ी थी तबीयत

UP Weather Update: यूपी में आने वाले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश की भी संभावना

गोविंद बल्लभ पंत: यूपी का पहला सीएम, जिसने राम मंदिर मुद्दे पर जवाहरलाल नेहरू को भी कायल कर दिया

UP Chunav 2022 Live Updates: चवन्नी वाले बयान पर बोले धर्मेंद्र प्रधान- जयंत जी बच्चे हैं, अपने पिता का इतिहास देखें

अब बिहार से यूपी और ओडिशा जाना होगा आसान, इन 30 रूटों पर शुरू हो रही बस सेवा

UP Chunav: पहले चरण में दांव पर है CM योगी आदित्यनाथ के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा, देखें क्या हैं चुनौतियां

UP Chunav 2022: अखिलेश यादव लड़ेंगे पहला विधानसभा चुनाव, सोमवार को करेंगे करहल सीट से नामांकन

UP Chunav: कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्‍याशियों की चौथी लिस्‍ट, 24 महिलाओं को मैदान में उतारा, यहां देखें नाम

UP Election 2022: अपर्णा यादव ने अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ने पर दिया कुछ ऐसा जवाब!

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर BJP को दिया चैलेंज, कहा- वो जगह और समय बताएं!

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Barabanki News, Heart attack, Medanta Hospital, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, UP news, बाराबंकी



Source link