BARABANKI: फंदे से झूलता मिला अज्ञात युवक का शव, जेब में मिला ट्रेन टिकट, जांच में जुटी पुलिस

admin

BARABANKI: फंदे से झूलता मिला अज्ञात युवक का शव, जेब में मिला ट्रेन टिकट, जांच में जुटी पुलिस



रिपोर्ट : अनिरुद्ध शुक्ला

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला. युवक का शव एक तालाब के किनारे बने घर के पीछे की तरफ झूल रहा था. जब सुबह लोगों ने झूलता हुआ शव देखा तो आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी.

शव की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसे मारकर रस्सी से लटका दिया है. हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और उसकी जेब से मिले ट्रेन के टिकट के आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है.

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के बंकी मोहल्ले का है. मकान मालिक आलोक रस्तोगी ने बताया कि जब सुबह वे घर के पीछे गए तो देखा कि रस्सी से अज्ञात शख्स का शव लटक रहा है. तब उन्होंने पुलिस और स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी.ट्रेन टिकट से हो रही जांच

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक युवक के पास से ट्रेन का टिकट मिला है. जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की जा रही है. युवक की शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki Police, Crime in up, UP newsFIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 18:02 IST



Source link