पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह दो बसों की टक्कर (Bus Accident) में बिहार के आठ लोगों की हुई मौत पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवारवालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. नीतीश ने भगवान से बाराबंकी दुर्घटना (Barabanki Accident) में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने अधिकारियों को इस हादसे में बिहार के रहने वाले घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
उन्होंने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने और घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने व मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
बता दें कि सोमवार तड़के बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी बस में तेज रफ्तार से आ रही डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए इस दुर्घटना में आधा दर्जन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, इस हादसे में 35 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया.
यह दोनों डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थी. (भाषा से इनपुट)ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bihar News in hindi, Bus Accident, CM Nitish Kumar, Road accidentFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 21:02 IST
Source link