संजय यादव
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का भारत सेवा संस्थान हथौधा कोटवा सड़क इन दिनों गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है. दरअसल यह संस्थान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चन्द्र भानु गुप्त के द्वारा गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए बनाया गया था. जहां आज न सिर्फ गरीब-छात्राओं के लिए रोजगार देने के लिए यहां निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, बल्कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का मामूली फीस से उनका बेहतर इलाज भी मिल रहा है.
बातचीत के दौरान कार्याअधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके संस्थान में लड़कियों के लिए कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर सहित टाइपिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ साल भर में हजारों लोगों का ऑपरेशन करते हैं. क्षेत्र ही नहीं दूर-दराज से भी लोग आते हैं. गरीबों का इलाज कर रही डॉक्टर श्रुति सक्सेना का कहना है कि मात्र 10 रुपये के पर्चे पर गरीबों का बेहतर इलाज मिलता है. वहीं, ऑपरेशन के लिए मरीजों से नाम मात्र शुल्क जमा करवाया जाता है.
गरीबों के लिए हो रही कारगर साबित
बता दें कि, यह संस्थान गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रहे चन्द्र भानु गुप्त के द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई यह सेवा आज न सिर्फ बाराबंकी जनपद में लोगों को मिल रही है, बल्कि यूपी के और भी जनपद में ऐसी संस्था गरीबों के लिए काम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Up news in hindi, Uttar Pradesh Health DepartmentFIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 18:01 IST
Source link