Barabanki: बाराबंकी में ODOP योजना शुरू, भारतीय उत्पादों को मिलेगी पहचान

admin

Barabanki: बाराबंकी में ODOP योजना शुरू, भारतीय उत्पादों को मिलेगी पहचान



रिपोर्ट संजय यादवबाराबंकी. प्रधानमंत्री योजना के मुताबिक पूरे देश भर में रेलवे द्वारा 5328 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना शुरू की गई है. इससे स्थानीय भारतीय उत्पादों को देश भर में पहचान मिलेगी. उनका बाजार व्यापक होगा और विदेशी उत्पादों को वह बाजार से बाहर करने में सहायक होंगे.

इस योजना के तहत बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भी यहां ओडीओपी के तहत चयनित उत्पाद बुनकरों का स्टोल बिक्री के लिए रखा है. इस योजना से जहां जिले के स्टोल उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है, वहीं बुनकरों के लिए भी बेहतर अवसर साबित हो रहा है.

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देनाबाराबंकी रेलवे स्टेशन पर बिक्री के लिए स्टोल की दुकान लगाए मोहमद उबैद अंसारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य रेलवे परिसर का उपयोग कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है. रेलवे के इस प्रयास से स्थानीय उत्पाद से जुड़े उद्यमों के लिए बेहतर अवसर विकसित करने में मदद मिलेगी और रेल यात्रियों के लिए भी स्थानीय उत्पाद की जानकारी होने के साथ ही उन्हें उपलब्ध भी हो सकेगा.

सरकार की अच्छी पहलउन्होंने कहा कि विदेशी उत्पादों को टक्कर देने के लिए भी यह योजना कारगर साबित हो रही है, वही ग्राहकों का कहना है की यह सरकार की अच्छी पहल है. स्टोल हर लड़की और महिलाओं की जरूरत है. इसका उपयोग लड़कियों और महिलाओं को करना ही है. यह स्वदेशी चीज हम लोगों को सस्ते दामों में भी मिल रही है. तो यह सरकार की अच्छी सोच है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Indian railwayFIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 16:26 IST



Source link