Barabanki: बाराबंकी के जिला अस्पताल में हुआ कोविड मार्क ड्रिल, जानें क्या हैं तैयारियां

admin

Barabanki: बाराबंकी के जिला अस्पताल में हुआ कोविड मार्क ड्रिल, जानें क्या हैं तैयारियां



संजय यादव

बाराबंकी. कोरोना के जिस नये वैरियंट से लोगों के मन मे डर बैठ गया है, उसी वायरस से प्रभावित पहला रोगी बाराबंकी जिले में मिलते ही हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रबंधन को पहले से सूचना थी, इसलिए मरीज को रिसीव करने की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी. अस्पताल में पीपीई किट से लैस डाक्टरों ने तुरंत मरीज को अपने कंट्रोल में लेकर कोविड आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया. हालांकि अभी तक की खबर सुनकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फिलहाल तो कोरोना के नए वैरीअंट से प्रभावित कोई मरीज नहीं मिला है और अस्पताल में जो यह घटनाक्रम हुआ वह महज एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था.

कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के बाद अब पूरी दुनिया में नये वैरिएंट बीएफ-7 वैरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इसी से निपटने के लिये बाराबंकी का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अपनी कमर कस चुका है. सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक कोविड वार्ड बनाकर बेड आरक्षित कर लिये गये हैं. कोविड एल-2 वार्ड में ऑक्सीजन समेत दूसरे सभी संसाधनों को बढ़ा दिया गया है. इन्हीं सब तैयारियों को परखने के लिये शासन के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य महकमे ने आज मॉकड्रिल की. जिसमें एक दो चीजों को छोड़कर कोविड से निपटने की सभी तैयारियां लगभग संतोषजनक मिलीं और मॉकड्रिल भी सफल रहा.

वहीं कोविड से निपटने के लिए जरूरी तैयारियों को पूरा करने का शासन से निर्देश मिलने के बाद बाराबंकी का स्वास्थ्य महकमा भी अब नए वेरिएंट से लड़ने को तैयार नजर आ रहा है. वहीं डिप्टी सीएमओ ने बताया इन दिनों जिले में कोविड की जांच में भी तेजी लाई गई है. जिन जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट हैं, वहां बेड तक ऑक्सीजन की व्यवस्था है. जहां ऑक्सीजन प्लांट नहीं है, वहां पर कंसंट्रेटर की उपलब्धता बढ़ा दी गई है. यानी कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर स्तर से तैयार है और फिलहाल संसाधनों की भी कहीं से कोई कमी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 17:43 IST



Source link