बाराबंकी: पुलिस विभाग की होशियार लेडी डॉग डायना का निधन.

admin

Barabanki News: बाराबंकी पुलिस विभाग की होशियार लेडी डॉग डायना का निधन हो गया

Last Updated:April 05, 2025, 16:09 ISTबाराबंकी पुलिस की होशियार लेडी डॉग डायना का निधन हो गया है. डायना ने 6 सालों में सैकड़ों मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. पुलिस विभाग में शोक की लहर है.X

Barabanki Newsहाइलाइट्सडायना का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.डायना ने 6 सालों में सैकड़ों मामलों को सुलझाया.डायना की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर.
बाराबंकी: बाराबंकी पुलिस विभाग की होशियार लेडी डॉग डायना का निधन हो गया है. डायना पिछले 6 सालों से पुलिस विभाग में काम कर रही थी. उसने अपनी खास क्षमताओं से सैकड़ों मर्डर, लूट और चोरी की घटनाओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई. डायना की अचानक मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. एक वीर जवान की तरह डायना को सलामी दी गई. पुलिस अधिकारियों ने उसके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई.

बरेली जोन में टॉपर थीसाल 2014 में बरेली में जन्मी डायना बरेली जोन में टॉपर थी. 2019 में बाराबंकी में डॉग स्क्वायड बना और तभी से डायना बाराबंकी पुलिस फील्ड यूनिट का हिस्सा थी. डायना बेहतरीन ट्रैकर थी और अपने करियर में उसने सैकड़ों मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. डायना की इस काबिलियत के कारण प्रदेश के कई जनपदों के पुलिस अधिकारी उसे अपनी फील्ड यूनिट में शामिल करना चाहते थे.

आंखें नम हो गईंडोबर्मन प्रजाति की लेडी डॉग डायना के शव को पुलिस लाइन में एसपी दिनेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने कंधा दिया, जिससे सबकी आंखें नम हो गईं. पुलिस का यह पशु के प्रति स्नेह इंसानियत को मजबूत बनाता है. डॉग हैंडलर कपिल सिंह ने बताया कि डायना बहुत शार्प माइंडेड थी और दूसरे डॉग्स के मुकाबले उसकी स्मेल पावर बहुत स्ट्रॉन्ग थी.

डॉग स्क्वाड सिस्टम चल रहाअपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पहले जब सर्विलांस सिस्टम और अन्य तकनीकें नहीं थीं, तब से डॉग स्क्वाड सिस्टम चल रहा है. स्नीफर डॉग का कई घटनाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसका उपयोग पुलिस के साथ-साथ आर्मी और नक्सल बेल्ट में भी किया जाता है. हमारे यहां भी कई घटनाओं को डायना के सहयोग से सुलझाया गया है. यह बहुत दुख की बात है कि आज डायना हमारे बीच नहीं रही.

Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :April 05, 2025, 16:09 ISThomeuttar-pradeshBarabanki News: बाराबंकी पुलिस विभाग की होशियार लेडी डॉग डायना का निधन हो गया

Source link