बाराबंकी. पानी का हमारी डेली लाइफ में कैसा रोल है, रहीम के इस फेमस दोहे से समझा जा सकता है.
“रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून”
लेकिन आज का दौर सिर्फ पानी का नहीं, ये दौर पानी की स्वच्छता और उस स्वच्छ पानी तक जन-जन तक पहुंच का भी है. सवाल पानी बचाने का भी है और पानी को घर-घर पहुंचाने का भी है. सरकारें अब इन्हीं सवालों के इर्द-गिर्द जल संबंधी योजनाएं बना रही हैं. देश में ऐसी ही एक योजना ‘जल जीवन मिशन’ नाम से चलाई जा रही है.
हर घर तक अमृत बूंदेंइसी ‘जल जीवन मिशन’ के तहत यूपी के जनपद बाराबंकी में एक सराहनीय काम पूरा कर लिया गया है. यहां ‘हर घर नल योजना’ से ग्रामीणों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल मिलने लगा है. अभी तक जिले के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी के लिए लोगों को नदी, तालाबों या घर से दूर हैंडपंप का रुख करना पड़ता था. ऐसे इलाकों में अब जल की अमृत बूंदें पीएम मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ग्रामीणों के घरों तक पहुंचने लगी हैं.
जल जीवन मिशन की ‘हर घर जल योजना’ ने जिले के कई क्षेत्र को पेयजल के संकट से निजात दिलाई है. सैकड़ों गांवों में नल से घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाना, इस योजना की सफलता का नतीजा है. शुद्ध पानी मिलने से लोगों को बीमारियों से भी निजात मिली है.
काम समय से पूराइसके लाभर्थियों ने केंद्र सरकार की ‘जल जीवन मिशन’ योजना की सराहना की है. उनका कहना है कि सरकारें कई आईं-गईं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई थी. मौजूदा सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लिया. केंद्र सरकार ने शुद्ध जल की सप्लाई शुरू कर बड़ा सहारा दिया है. जल जीवन मिशन से गांव के हर घर में टोटी से शुद्ध जल पहुंच रहा है. इससे दैनिक दिनचर्या का काम समय से पूरा हो जाता है.
Tags: Barabanki latest news, Barabanki News, Local18FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 23:39 IST