बाराबंकी में नई तकनीक से मछली पालन की आसिफ ने, छोटे तालाब से निकला बड़ा मुनाफा

admin

बाराबंकी में नई तकनीक से मछली पालन की आसिफ ने, छोटे तालाब से निकला बड़ा मुनाफा



रिपोर्ट : संजय यादव

बाराबंकी. बाराबंकी में हाल के कुछ वर्षों में मछली पालन का व्यवसाय तेजी से हो रहा है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस क्षेत्र में कुछ नया कर रहे हैं. ऐसे ही एक मछली पालक मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी भी हैं जिन्होंने नई तकनीक का इस्तेमाल किया और कच्चे तालाब में अति सघन विधि से मछली पालन किया. आसिफ को कम क्षेत्र में ज्यादा उत्पाद और बंपर मुनाफा मिला.

इन्हें नवंबर 2021 में मत्स्य दिवस के मौके पर बेस्ट फिश फार्मर के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके साथ ही मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी को कई अन्य अवॉर्ड और भी मिल चुके हैं. आसिफ कम क्षेत्र में ज्यादा मछलियों का उत्पादन करते हैं. यही नहीं उनसे यह गुर सीखने और राज्यों के लोग आते हैं. बाराबंकी जिले के देवा-कुर्सी रोड पर बन्धिया गंगवारा गांव में इनका एक्यू फिशरीज फार्म है.

झोली में कई अवॉर्ड

आसिफ सिद्दीकी लखनऊ के चिनहट के रहनेवाले हैं. दिल लगाकर पढ़ाई तो की, लेकिन सरकारी नौकरी की ख्वाहिश में उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही अपने भविष्य की दिशा भी तय कर ली. ग्रेजुएशन के बाद नौकरी की लाइन में लगने के बजाए बाराबंकी जिले के कुर्सी रोड स्थित गंगवारा में मछली पालन शुरू किया और उसे विस्तार देने लगे. यही कारण है कि महज चार-पांच साल में अपने छोटे से काम को बड़ा रूप दे डाला. उनकी लगन और मेहनत की मत्स्य पालन जगत में चर्चा होने लगी और इसके बाद सरकार ने उन्हें कई अवॉर्ड दिए.युवाओं को नई राह दिखाई

वियतनाम जैसे देशों की तकनीक का इस्तेमाल किया और कच्चे तालाब में अति सघन विधि से मछली पालन किया. काफी मेहनत करने के बाद आसिफ को इसमें सफलता मिली. उन्हें कम क्षेत्र में ज्यादा उत्पाद मिला. इससे आसिफ ने न सिर्फ अपने परिवार और प्रदेश का मान बढ़ाया बल्कि युवाओं को नई राह दिखाई.

छह एकड़ जमीन में मछली पालन

आसिफ सिद्दीकी ने बाराबंकी जिले के कुर्सी रोड पर गंगवारा गांव के पास स्थित छह एकड़ जमीन में तालाब बनाकर मछली पालन कर रहे हैं. कई मछली पालन करने वाले लोग 60 से 65 एकड़ जमीन में तालाब बनाकर मछली पालन करते हैं, लेकिन आसिफ सिद्दीकी ने छह एकड़ जमीन पर मछली पालन कर उनसे कहीं अधिक कामयाबी हासिल की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Fisherman, UP newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 16:37 IST



Source link