संजय यादव/बाराबंकी: बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए रंगमंच का हब बन गया है. यहां बॉलीवुड की तमाम फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी अब होने लगी है. इन फिल्मों को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं. ऐसे में बाराबंकी में भोजपुरी फिल्म ‘पंचायत आंगन’ का शुभ मुहूर्त का पूजन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी द्वारा किया गया.
फिल्म का भूपेंद्र चौधरी ने किया भूमि-पूजनबाराबंकी में सुमन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘पंचायत आंगन’ का शुभ मुहूर्त का पूजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले समेत आसपास के जिलों में की जाएगी. इस फिल्म के मुहूर्त की शूटिंग बाराबंकी जिले में की गई है, जिसमें भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इस फिल्म में अहम किरदार की भूमिका में नजर आएंगे.
रामनगर तहसील के गांव में शुरू हुई शूटिंगबाराबंकी जिले के रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किनौहली के प्राथमिक विद्यालय में प्रोडक्शन हॉउस सुमन टाकीज प्रा.लि. के बैनर तले निर्माता विनय कुमार और प्रदीप नागर और निर्देशक आलोक सिंह के द्वारा फिल्म पंचायत आंगन की शुभ मुहूर्त का शूट किया गया है. इस शुभ मुहूर्त का पूजन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया.
निरहुआ को देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़वहीं, शुभ मुहूर्त पूजन में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार व पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी कलाकार मनोज सिंह टाइगर सहित निर्माता निर्देशक के अलावा अन्य भोजपुरी कलाकार मौके पर मौजूद रहे. साथ ही स्थानीय लोग अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए भारी संख्या में उमड़ पड़े थे.
गांव की पॉलिटिक्स पर है आधारितवहीं, प्रोड्यूसर विनय कुमार ने बताया इस भोजपुरी फिल्म में गांव के परिवेश को फिल्माया जाएगा, जिसको लेकर बाराबंकी जिले के किन्होली गांव का चयन किया गया है. इस फिल्म का पहला शॉट कीन्हौली गांव में मुहूर्त के रूप में फिल्माया गया है. इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है गांव की प्रस्तुति, जो गांव की लोकल पॉलिटिक्स है. फिल्म में गांव और परिवार में जिन महिलाओं को सम्मान को लेकर बताया गया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं.
Tags: Barabanki News, Bhojpuri film, Local18FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 13:18 IST