बाराबंकी में बाढ़ के बाद मंडरा रहा बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

admin

बाराबंकी में बाढ़ के बाद मंडरा रहा बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट



संजय यादव/बाराबंकी : सरयू नदी में नेपाल से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यूपी के बाराबंकी जिले की तीन तहसीलों के करीब दर्जनो गांवों बाढ़ की चपेट में आ गए है. लगभग सैकड़ों परिवारों ने नदी के बांध पर अपना आशियाना बना लिया है. हालांकि जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद भी कर रहा है. नदी में पानी बढ़ने से तहसील के टेपरा, सनावा, तेलवारी आदि गांव में सरयू नदी कटान तेजी से कर रही है. तीन तहसीलों के कुछ गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है . बाढ़ प्रभावित गांवों में बीमारियां भी फैलने लगी है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.हर साल सरयू नदी में पड़ोसी देश नेपाल से लाखों क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जाता है. जिससे बाराबंकी, गोण्डा व बहराइच जिले की तराई के कई गांव बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर होते हैं. बीते दिनों प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री ने भी बाराबंकी जिले के बाढ़ प्रभावित गांवो का निरीक्षण किया था और जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव मदद बाढ़ प्रभावित लोगों को देंने का निर्देश दिया था.चिकित्सकों की टीम कर रही इलाजबाढ़ प्रभावित गांवों में पानी की वजह से बीमारियां तेजी से फैल रही हैं जिसको देखते हुए लोगों ने बताया कि हम लोगो को प्रशासन मदद पहुंचा तो रहा है लेकिन इस समय बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है. वैसे तो डॉक्टर भी आते हैं हम लोगों को देखते है दवा भी देते है.वहीं बाराबंकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि जिले में तीन तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जगहों पर हमारी चार मेडिकल मोबाइल वैन लगी है जो समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्र में जाती हैं. इसके अलावा हमारे चिकित्सकों की टीम भी लगाई गई है जो सभी जगह पर जाकर बीमार लोगों का इलाज भी कर रही है..FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 17:38 IST



Source link