रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी जिले के फतेहपुर निवासी मोइनुद्दीन ने वकालत छोड़ कर जरबेरा की खेती की है. वहीं, इनके फूलों की खुशबू से लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के बाजार गुलजार हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से बागबानी मिशन के तहत अनुदान दिया जाता है. इसी का लाभ उठाकर किसान बड़े पैमाने पर फूलों की खेती करने लगे हैं. ऐसे ही किसान मोइनुद्दीन ने अपने इस हुनर से खुद के साथ जिले के सैकड़ों किसानों की तकदीर बदल दी है.
वहीं, किसान मोइनुद्दीन का कहना है कि फूल की कीमत का सालाना औसत 5 रुपये निकल आता है. हालांकि हमारा फूल होलसेल में जाता है, लेकिन कभी कभार पीस के हिसाब से भी देते हैं. साथ ही बताया कि पॉल हाउस में 4 हजार स्क्वायर फीट में 25 हजार जरबेरा के पौधे लगते हैं. जबकि एक पौधा 35 से 40 फूल देता है. इससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. बता दें कि मोइनुद्दीन के पास करीब बीस बीघा जमीन है जिसमें वो खेती करते हैं. वह इसी खेती के बल पर एक कोल्डस्टोरेज भी चला रहे हैं.
राष्ट्रपति और पीएम कर चुके हैं सम्मानितदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसान मोइनुद्दीन से काफी प्रभावित हुए और उन्हें सम्मानित भी कर चुके हैं. देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी मोइनुद्दीन की सराहना कर चुके हैं. मोइनुद्दीन ने यूपी में पहला पॉली हाउस लगाया, इसलिए उन्हें पॉली हाउस का जनक भी कहा जाता है. आज पॉली हाउस में जरबेरा के फूलों की खेती से उनका सालाना टर्न ओवर 70 से 75 लाख के आसपास है.
10 मिनट का ट्रेन का स्पेशल स्टॉपेजआलम ये है कि मोइनुद्दीन की फसल को दिल्ली पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का 10 मिनट का स्पेशल स्टॉपेज कर दिया है. इससे उनके के साथ गांव के बाकी किसानों का फूल भी दिल्ली पहुंच सके. वहीं, फूलों की खेती से कामयाबी मिली.
दिल्ली बुलाकर किया गया सम्मानितमोइनुद्दीन को केंद्र और प्रदेश सरकार ने प्रगतिशील किसान होने के नाते सम्मानित भी किया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने मोइनुद्दीन को वाइब्रेंट गुजरात अवार्ड से नवाजा था. इसके बाद बतौर पीएम 2018 में दिल्ली बुलाकर सम्मनित किया था. इसके अलावा भी मोइनुद्दीन कई अवार्ड पा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Farmers, Pm narendra modi, Success StoryFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 14:22 IST
Source link