बाराबंकी-गोरखपुर रेल रूट को फोर लेन करने की मिली मंजूरी, चलेंगी नई ट्रेन

admin

बाराबंकी-गोरखपुर रेल रूट को फोर लेन करने की मिली मंजूरी, चलेंगी नई ट्रेन

बाराबंकी: लखनऊ बाराबंकी के रास्ते गोरखपुर तक जाने वाली ट्रेनें अब तेज स्पीड से दौड़ेगीं. इसके लिए उत्तर रेलवे बाराबंकी से गोरखपुर के बीच लाइन की क्षमता का विस्‍तार कर रहा है. इस रूट में डबल लाइन को फोर लाइन किया जाएगा. लखनऊ से बाराबंकी होते हुए गोरखपुर तक करीब 263 किमी लंबे रेल मार्ग पर अब चौथी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. रेलवे ने इसकी स्वीकृति देते हुए दो माह में सर्वे का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. इसका सीधा फायदा बाराबंकी के यात्रियों मिलेगा.दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे का प्रमुख मार्ग बाराबंकी से छपरा तक है. इस मार्ग पर अभी दो रेल लाइनों से संचालन हो रहा है. छह महीने पहले इस रूट पर तीसरी रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी मिली और काम भी शुरु हो चुका है. इसके बीच ही रेलवे ने लखनऊ से बाराबंकी होते गोरखपुर तक चौथी रेलवे लाइन बिछाने की मंजूरी दी है. बाराबंकी से गोरखपुर होते हुए छपरा तक तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. चौथी लाइन के बिछने के बाद राजधानी लखनऊ से गोरखपुर तक फोर लेन का रेल मार्ग हो जाएगा. इसके लिए रेलवे ने बाराबंकी के बुढ़वल से गोंडा के बीच चौथी लाइन का सर्वे कार्य शुरू कर दिया है.सीपीआरओ पंकज कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि बाराबंकी से छपरा तक तीसरी लाइन के लिए काम शुरू होने के दौरान अब लखनऊ से गोरखपुर के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने की मंजूरी मिल गई है. दो माह में सर्वें का काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे 100 से अधिक ट्रेनों के संचालन में सुगमता आएगी और गोरखपुर जैसे बड़े रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए और भी गाड़ियों का संचालन शुरू किया जाएगा. इससे यात्रियों को सुविधा होगी और इसके साथ ही माल गाड़ियां भी ज्यादा से ज्यादा गुजर सकेंगी.FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 21:56 IST

Source link