बार-बार घर आता था भांजा, टच में आ गई मामी, पूरी कर ली हसरतें, फिर भी नहीं भरा मन तो… – Newly married mami fell in love with his real nephew madly killed her husband for illicit relationship in firozabad shockingly bizarre news

admin

केजरीवाल के पास कितनी रकम और जायदाद? हो गया खुलासा, कोई घर-गाड़ी नहीं मगर...

Last Updated:January 16, 2025, 00:00 ISTFirozabad Latest News : यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना खैरगढ़ के गांव वैरनी में एक युवक का अपने मामा-मामी के घर पर आना-जाना था. मामी की जल्द ही दोस्ती भांजे से हो गई. दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. मामा इस तरह से…और पढ़ेंफिरोजाबाद में पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर की पति की हत्या फिरोजाबाद. कहते हैं कि मामा-भांजे का रिश्ता सबसे खास होता है लेकिन यूपी के फिरोजाबाद में इस रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. फिरोजाबाद में एक भांजे ने मामी के साथ मिलकर मामा की हत्या कर दी. भांजे का दिल मामी पर आ गया और मामा को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. रात में सोते समय भांजे ने हत्या को अंजाम दिया और फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. आरोपी भांजे और मामी को गिरफ्तार कर लिया.

बताया कि पूरा मामला थाना खैरगढ़ के गांव वैरनी का है. सत्येंद्र नाम का युवक की शादी 8 मई 2021 में रोशनी नाम की एक युवती से हुई थी. दोनों के बीच में उम्र का भी काफी अंतर था. सत्येंद्र रोशनी से लगभग 22 साल बड़ा था. शादी के बाद सत्येंद्र की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया. कुछ समय बाद रोशनी का प्रेम संबंध टूंडला के गांव अलीनगर केजरा में रहने वाले सत्येंद्र के भांजे गोविंद से हो गए. रोशनी और गोविंद एक दूसरे से प्यार करने लगे जिसकी भनक सत्येंद्र को हो गई. सत्येंद्र रोशनी के बीच इसी बात को लेकर काफी झगड़ा भी होने लगा. रोशनी ने भांजे गोविंद के साथ मिलकर अपने पति सत्येंद्र की हत्या की साजिश रच डाली. 6 माह से हत्या की साजिश रच रहा था. 14 जनवरी की शाम गोविंद अपने मामा सत्येंद्र के घर पर आ गया. खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए.

सेना की वर्दी में था जवान, अचानक पुलिस ने मांगी तलाशी, बोला- ‘मेरा नाम….’ सुनते ही हिल गए अफसर

बताया जाता है कि सत्येंद्र अपने गांव में बने एक कमरे में रहता था,जहां सभी लोग एकसाथ सो रहे थे. गहरी नींद में सोने के बाद भांजे गोविंद ने मामा सत्येंद्र की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद गोविंद वहां से फरार हो गया. सुबह जब लोगों ने सत्येंद्र का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो…

एसपी देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया, ‘मृतक सत्येंद्र के भाई शत्रुघ्न ने अपने भाई की हत्या की रिपोर्ट भाई की पत्नी और भांजे के खिलाफ दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी भांजे गोविंद और सत्येंद्र की पत्नी रोशनी को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ के बाद भांजे ने बताया कि उसका मामी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते उसने मामा की हत्या की है.पुलिस ने दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.’
Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2025, 23:55 ISThomeuttar-pradeshबार-बार घर आता था भांजा, टच में आ गई मामी, पार की सारी हदें, फिर जो हुआ..

Source link