बार-बार बैंक जाते थे 3 युवक, पुलिस अफसर को हुआ शक, खाता चेक करते ही हाथ-पांव पड़े ढीले

admin

बार-बार बैंक जाते थे 3 युवक, पुलिस अफसर को हुआ शक, खाता चेक करते ही हाथ-पांव पड़े ढीले

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद साइबर क्राइम ने ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 9 एटीएम, चेकबुक और पासबुक बरामद किए है. ये तीनों चार राज्यों में तकरीबन साढ़े चार करोड़ की ठगी को अंजाम दे चुके हैं. गाजियाबाद की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल का रहने वाला एमएससी कंप्यूटर साइंस किया हुआ अभियुक्त अमित राय महंगे शौक और प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए साइबर फ्रॉड की दुनिया में उतरा था. वहीं पुलिस को इन आरोपियों पर शक तब हुआ जब इनके शिकार में फंसे एक पीड़ित ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.पुलिस पूछताछ में इन्होंने कबूला कि अमित रॉय ने बताया कि उसका एक गैंग है जिसमें उसके अलावा उत्तम दा, विवेक कुमार अनुज कुमार, मुकेश चौहान उर्फ प्रधान अतुल विवेक कुमार और राहुल गैंग के सदस्य है. इस गैंग के सदस्य बैंकों में जाकर चेक ड्रॉप बॉक्स में गलत चेक डाले जाने की बात कह कर बैंक कर्मी से चेक ड्रॉप बॉक्स खुलवाकर चेक प्राप्त कर लिया करते थे और फिर इन्हीं चेकों के नाम बदलकर पैसे निकाल लेते थे.

अमित रॉय और उत्तम दा इन चेक को जिन बैंक खाते में जमा किया जाता था उन खातों से पैसे निकालने का काम करते थे. विवेक कुमार ने बताया कि वह अपने साथी अनुज मुकेश चौहान उर्फ प्रधान अतुल विक्की यादव के साथ कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, बड़ोदरा, नागपाल, भोपाल, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न शहरों के बैंक के चेक ड्रॉप बॉक्स से चेक को प्राप्त करते थे, फिर नाम बदलने काम करते थे. इस गैंग के द्वारा खुलवाये गए बैंक खातों का प्रयोग विभिन्न साइबर अपराधों में किया जाता था.

साइबर क्राइम पुलिस द्वारा इस गैंग के तीन अभियुक्त जिनके नाम अमित रॉय जो, एमएससी कंप्यूटर साइंस किए हुए हैं इसके अलावा विवेक कुमार जो बीएससी किए हुए हैं और तीसरा अभियुक्त राहुल जो सातवीं पास है, जो अलग-अलग अकाउंट मुहिया करता था. तीनों को गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग में शामिल अन्य अभियुक्त फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम पुलिस लगातार दबिश दे रही है.FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 18:43 IST

Source link