Last Updated:March 14, 2025, 06:08 ISTRampur Matkata Procession: यूपी के रामपुर में 47 साल से मतकटों की अनोखी बारात निकल रही है. इस बारात में दूल्हे को गधे पर बैठाया जाता है. साथ ही जले हुए मोबिल के तेल का टीका लगाया जाता है. इस पर गधा न मिलने पर ट…और पढ़ेंX
रामपुर में 47 साल से निकल रही अनोखी मतकटों की बारात, हुड़दंग मचाकर बरातियों ने कहाइलाइट्सरामपुर में 47 साल से अनोखी मतकटों की बारात निकल रही है.दूल्हे को गधे की जगह टेबल पर बैठाकर बारात निकाली गई.बरातियों ने भांग के नशे में ढोल पर नाचते-गाते धमाल मचाया.रामपुर: यूपी के रामपुर में पुरानागंज स्थित श्री हरिहर मंदिर है. यहां इस साल भी सत खसमी मतकटा परिषद की अनोखी मतकटों की बारात ने पूरे शहर में धमाल मचा दिया. यह अनोखी बारात पिछले 47 सालों से लगातार निकल रही है. यहां हर बार की तरह इस बार भी बराती जमकर धूम मचाते हैं.
मतकटों की अनोखी बारात
रामपुर में मतकटों की इस बारात में शामिल लोग भांग के नशे में मस्त होकर ढोल की थाप पर नाचते-गाते और कूदते हुए सड़कों पर उतरते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि दूल्हे के लिए गधा नहीं मिला, तो उसे टेबल पर बिठाकर ही बारात निकाली गई. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मोबिल के काले तेल का लगाया गया तिलक
बारात की शुरुआत मतकटों के अध्यक्ष की आरती और काले सुरमे के तिलक से हुई. जहां दूल्हे राजा को जले हुए मोबिल के काले तेल का तिलक लगाया गया और गले में गोभी के फूलों की माला पहनाई गई. वहीं, बरातियों के हुड़दंग का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दूल्हे के गले में जूते-चप्पलों की माला भी पहनाई गई.
बैंड की थाप पर नाचते-गाते पहुंचे बराती
पुराना गंज के मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर दूल्हे को फलों और मेवा की माला भी पहनाई गई. ढोल और बैंड की थाप पर नाचते-गाते बराती श्री हरिहर मंदिर तक पहुंचे. जहां दूल्हे की आरती और जयमाला की रस्में पूरी की गईं. वहीं, मंदिर परिसर में मतकटे मंच पर हास्य-व्यंग्य नाटक, कॉमेडी डांस, शेरो-शायरी, मतकट अदालत, फैशन शो और बच्चों के डांस ने लोगों का दिल जीत लिया. जहां दर्शकों ने इन मनोरंजक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया.
बता दें कि इस साल की अनोखी बारात में शहर के जाने-माने मतकटे शामिल हुए. यह बारात देर रात तक चलती रही और लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बनी रही. वहीं, पूरे क्षेत्र में इस अनोखी बारात को लेकर जबरदस्त उत्साह लोगों में देखने को मिला.
Location :Rampur,Uttar PradeshFirst Published :March 14, 2025, 06:08 ISThomeuttar-pradeshदूल्हे को काले मोबिल का टीका, जूते-चप्पलों की पहनाई माला, बैंड पर झूमे बाराती