सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जिले के तमाम युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. जो युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. खास तौर से उनके लिए राहत भरी खबर है. उन तमाम युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. जो युवा रोजगार की तलाश में परेशान है उन तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. आपको बताते चले कि जिले में तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियां बेरोजगार युवाओं के लिए 300 खाली पदों के साथ प्रतिभाग कर रही है. जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसमें प्रतिभाग करने की प्रक्रिया बिल्कुल नि:शुल्क है.
जिला सेवायोजन अधिकारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि बेरोजगार युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर यह मेला लगने जा रहा है. जिसमें बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेंगी. इस मेले में तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. 300 पदों पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. 2 दिसंबर को लगने वाला वृहद रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में किया जाएगा.
ये तमाम कंपनियां करेंगी प्रतिभागवृहद रोजगार मेले में तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियां 300 रिक्त पदों को लेकर प्रतिभाग करने जा रहे हैं. जो बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. इस रोजगार मेला में टेक्निकल क्षेत्र एलिमेन्टज ग्रुप की कम्पनी डिक्सन टेक्नोनाजी इण्डिया लि० नोएडा, साटा विकास प्रा०लि० पलवल फरिदाबाद, प्रणव विकास पलवल फरीदाबाद और एनएसडीसी वाराणसी (जो विदेशों में भी रोजगार उपलब्ध कराएगी) प्रतिभाग कर रही हैं.
जल्द करें पंजीकरण उठाएं लाभइस वृहद रोजगार मेले में बेरोजगार युवा नौकरी पा सकते हैं. इसके लिए 01 दिसंबर तक पंजीकरण कराने की प्रक्रिया है. जिसको प्राथमिकता के साथ जल्द पूरा कर मेले में 300 रिक्त पदों को लेकर आ रही तमाम बड़ी कंपनियों का लाभ के भागी बन सकते हैं. जिसके लिए योग्यता 10वीं, 12वीं या आई0टी0आई0 पास होना चाहिए और उम्र-कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष होना सुनिश्चित किया गया है. वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार मिलेगा. कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड और सर्टिफिकेट के साथ निर्धारित समय 01 दिसंबर तक प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है.
.Tags: Employment NewsFIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 11:57 IST
Source link