Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बदल जाएगा दर्शन का समय, 27 अक्‍टूबर से लागू होंगे ये नियम

admin

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बदल जाएगा दर्शन का समय, 27 अक्‍टूबर से लागू होंगे ये नियम



रिपोर्ट- चंदन सैनी
मथुरा. विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 27 अक्टूबर से दर्शन और सेवा का समय बदल जाएगा. ग्रीष्मकालीन सत्र को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर में सुबह 8:45 मिनट पर पट खोले जाएंगे. जबकि सुबह 8:55 पर भक्त श्रृंगार आरती के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, दोपहर 12:00 बजे का समय ठाकुर को राज भोग अर्पित किया जाएगा. इसके बाद आधा घंटे के लिए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.
इसके अलावा दोपहर 12:30 बजे पुनः ठाकुर जी के पट खुलेंगे. 12:55 पर भक्तों को राजभोग आरती के दर्शन होंगे और उसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे. शाम 4:30 बजे एक बार फिर ठाकुर जी के दर्शन भक्त कर सकेंगे. जबकि शाम 7:30 बजे शयन भोग आएगा. इसके बाद 8:00 बजे ठाकुर जी अपने भक्तों को पुनः दर्शन देंगे. रात्रि 8:25 पर शयन आरती भगवान बांके बिहारी की जाएगी. मथुरा-वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन की सेवाएं लगातार चलती रहती हैं. बता दें कि बांके बिहार के दर्शन के लिए देश के अलावा विदेशों से भी काफी संख्‍या में भक्‍त आते हैं.
सूर्य ग्रहण होने के कारण बदलाबभगवान बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी मनीष गोस्वामी ने NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होने के कारण प्रातः 4:29 पर ग्रहण के सूतक की शुरुआत होगी. इसलिए सूर्य ग्रहण मोक्ष होने पर सभी मंदिरों के पट बंद रहेंगे. इस बीच केवल भगवान का ध्यान श्रद्धालु रखें. वहीं,मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु भी आराध्य के जप में लीन रहें, ताकि सूर्य ग्रहण से बचा जा सके. पुजारी मनीष गोस्वामी ने बताया कि भगवान का ध्यान ग्रहण में रखने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lord krishna, Mathura news, VrindavanFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 13:56 IST



Source link