Captain Injured: वर्ल्ड कप 2023 के 12वां मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगा दी. पहले गेंदबाजों ने और उसके बाद रोहित शर्मा की आतिशी पारी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत-बांग्लादेश मुकाबले से पहले एक टीम के कप्तान के खेलने पर सस्पेंस है.
इस कप्तान के खेलने पर सस्पेंस
भारत और बांग्लादेश की टीमें अगले मुकाबले में आमने सामने रहने वाली हैं. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि उनके बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट है जिसके कारण भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में वह इंजर्ड हो गए थे.
जाना पड़ा था अस्पताल
चेन्नई से पुणे पहुंचने के बाद भारत के खिलाफ अपने आगामी मुकाबले के लिए बांग्लादेश टीम तैयारियों में जुटी है. न्यूजीलैंड मैच के दौरान शाकिब की चोट स्पष्ट हो गई थी, जिसके कारण उन्हें बल्लेबाजी करते हुए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाद में उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी का कोटा पूरा करने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चोट के कारण भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में शाकिब के खेलने पर सवाल उठ रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति बांग्लादेश टीम के लिए एक बड़ा झटका होगी. टीम मैनेजमेंट उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रखेंगे और उनकी फिटनेस और रिकवरी के आधार पर उनके खेलने पर फैसला होगा.
दोनों टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव