Mahmudullah retired: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट संन्यास ले लिया था. अब एक और बड़े खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का फैसला करके सबको हैरान कर दिया है. बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने स्मिथ और रहीम से आगे बढ़ते हुए सिर्फ वनडे क्रिकेट से नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट से ही संन्यास लेने की घोषणा कर दी.
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
महमूदुल्लाह ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी दी. 39 वर्षीय महमुदुल्लाह ने 2021 में टेस्ट और 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले ही संन्यास ले लिया था और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी दूरी बना ली. महमुदुल्लाह ने फेसबुक पर लिखा, ”मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद, जो सुख-दुख में मेरे समर्थन में रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: WTC Final का मेजबान, फिर भी परेशान…फाइनल में नहीं पहुंची टीम इंडिया तो लॉर्ड्स को इतने करोड़ का हुआ नुकसान
11047 रन और 166 विकेट
महमुदुल्लाह ने अपने बेटे का जिक्र करते हुए लिखा, “मुझे पता है कि रायद मुझे लाल और हरे रंग की जर्सी में याद करेगा. सब कुछ सही तरीके से समाप्त नहीं होता है, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं.” गौरतलब है कि इस क्रिकेटर ने 430 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11047 रन बनाए हैं. गेंद से महमुदुल्लाह ने 166 विकेट लिए हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नौ शतक हैं और वह पिछले कुछ वर्षों में बांग्लादेश के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शुभमन गिल को मिला एक और अवॉर्ड, आईसीसी ने भर दी टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ की झोली
परिवर्तन के दौर में बांग्लादेश
महमूदुल्लाह बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बाद चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश के लिए यह एक बड़ा झटका है. टीम इस समय एक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. टीम का वनडे विश्व कप में बुरा समय था. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड से हार गई, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका अंतिम लीग खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.