World Test Championship 2023-25: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इसके पहले मैच में ताइजुल इस्लाम की कमाल गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रनों से शिकस्त दे दी. इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल बांग्लादेश का खाता खुल गया है, लेकिन इस जीत से भारत को नुकसान हुआ है. बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने अपने करियर में दूसरी बार टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया.
181 पर सिमटी न्यूजीलैंड टीम
बांग्लादेश के गेंदबाज ताइजुल ने पहली पारी में 109 रन देकर चार और दूसरी पारी में 75 रन देकर 6 विकेट लिए. इस जीत में ताइजुल की अहम भूमिका रही. न्यूजीलैंड की टीम 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में ही 181 रन बनाकर आउट हो गई. ताइजुल के अलावा बांग्लादेश की तरफ से ऑफ स्पिनर नईम हसन ने 40 रन देकर दो विकेट, जबकि तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम (1-13) और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (1-44) ने एक-एक विकेट लिया. डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि कप्तान टिम साउदी में 24 गेंद पर 34 रन की आक्रामक पारी खेली. ईश सोढ़ी ने 91 गेंद पर 22 रन की संघर्ष पूर्ण पारी खेली.
भारत को हुआ नुकसान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंकतालिका में बांग्लादेश की जीत ने भारत को नुकसान पहुंचाया है. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही 12 अंक हासिल कर लिए हैं और जीत प्रतिशत 100 का हो गया है. इसके साथ ही टीम दूसरे स्थान पर आ गई है. इससे पहले भारतीय टीम इस स्थान पर थी, लेकिन अब भारत तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. भारत ने दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक दर्ज किए हुए हैं. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 66.67 का है.
— ICC (@ICC) December 2, 2023
पहले नंबर पर पाकिस्तान
बता दें कि 2023 से 2025 तक चलने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पाकिस्तान टीम पहले नंबर पर कायम है. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसके दोनों दोनों मैच पाकिस्तान ने जीते थे. पाकिस्तान के 24 अंक हैं और जीत का प्रतिशत 100 का है. भारत के बाद चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और पांचवें स्थान वेस्टइंडीज की टीम है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसमें अगर भारत जीत दर्ज कर लेता है तो पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.