पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके के रामपुर दोराहा चौकी इंचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उप निरीक्षक की गोद में एक बंदर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. जिस बंदर को उप निरीक्षक अपने हाथों से बिस्किट खिला रहे है और दुलार रहे हैं.
दरअसल, पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके के रामपुर दुराहा चौकी क्षेत्र के ग्राम भैंसिया का है. जहां की रहने वाली प्रवेश कुमारी के द्वारा अपना पर्स चोरी करने का आरोप अपने पड़ोस में रहने वाली सुलेखा पर लगाते हुए एक शिकायत रामपुर द्वारा चौकी पर दी थी. जिसमें पर्स के अंदर महिला ने आरोप लगाया था कि उसमें 15000 नकदी और सोने के एक जोड़ी कुंडल मौजूद थे. पर्स चोरी होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी के द्वारा तुरंत ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई.
ऐसे हुई दारोगा और बंदर की फ्रेंडशिप
जांच पड़ताल में चौकी इंचार्ज को जांच में पता चला प्रवेश कुमारी की छत से एक बंदर के द्वारा घर के अंदर जाकर पर्स लेकर फरार हो गया है. जिसके द्वारा वह पर्स ग्राम भैंसिया की रहने वाली सुलेखा के घर रख दिया है. लेकिन जब सुलेख की छत पर जाकर देखा गया तो बंदर अपने हाथ में पर्स लेकर खेल रहा था. इसके बाद चौकी इंचार्ज के द्वारा बंदर से पर्स लेकर शिकायतकर्ता को वापस दे दिया गया है. शिकायतकर्ता के द्वारा भी अपनी गलती की माफी मांगते हुए सुलेखा से माफी मांगी है. और कटघर पुलिस का शुक्रिया अदा किया गया है.
उपनिरीक्षक और बंदर की हुई गहरी दोस्ती
अब इन सबके बीच भैंसिया ग्राम में रहने वाले एक बंदर और रामपुर दोराहा चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला की दोस्ती उसी समय हो गई, जब ओम शुक्ला के द्वारा एक पर्स चोरी होने की सूचना पर पहुंचे थे. जिसके बाद से ही जब भी ओम शुक्ला भैंसिया ग्राम पहुंचते हैं. तो बंदर उनके पास आकर बैठ जाते हैं . और वह उनके साथ खेलने लगता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 07:53 IST
Source link