बांदा के इस बांध और झील में विदेशी परिंदों का बसेरा, सर्दियों में बना पर्यटन का नया आकर्षण

admin

7.2 रेटिंग वाली फिल्म, DISASTER होने के बाद OTT पर काट दिया गदर

Last Updated:January 19, 2025, 23:47 ISTforeign and migratory birds in Banda: सर्द मौसम की दस्तक के साथ यहां विदेशी परिंदों का आगमन हुआ है,जो हजारों किलोमीटर दूर से उड़कर इस क्षेत्र तक पहुंचे हैं.इन पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं.फोटोबांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रक्सी बांध, मडौली झील और छेहराव गांव के केन नदी किनारे इन दिनों एक अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है. सर्दी के मौसम की दस्तक के साथ यहां विदेशी परिंदों का आगमन हुआ है. कई प्रजातियों के ये विदेशी पक्षी हजारों किलोमीटर दूर से उड़कर इस क्षेत्र तक पहुंचे हैं. दुर्लभ प्रजातियों के ये पक्षी न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

पक्षियों का लगा है आना-जानाइन दुर्लभ पक्षियों में लेसर एडजुटेंट, लेसर विसलिंग डक, कॉम्ब डक, फेरुगिनस पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, रूडी शेल्डक, व्हाइट-ब्रेस्टेड वॉटरहेन, कॉटन पिग्मी गूज, रेड-क्रेस्टेड पोचार्ड, पेंटेड स्टॉर्क, एशियन ओपनबिल, इंडियन कौरमोरेन्ट सहित अन्य पक्षी शामिल हैं. इन पक्षियों की यात्रा बेहद लंबी होती है. ये पूर्वी यूरोप, अफगानिस्तान, मंगोलिया, श्रीलंका, मध्य एशिया जैसे देशों से होते हुए बुंदेलखंड पहुंचे हैं. इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा रक्सी बांध में विशेष निगरानी रखी जा रही है.

उप क्षेत्रीय वन अधिकारी ने दी जानकारीउप क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्म नारायण द्विवेदी ने बताया कि वन विभाग की टीम नियमित रूप से गश्त करती है ताकि इन पक्षियों को शिकारियों से बचाया जा सके. उप वनाधिकारी प्रोमिला ने जानकारी दी कि ये पक्षी 25,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए चीन, मलेशिया, रूस, तिब्बत और पाकिस्तान से होते हुए बुंदेलखंड पहुंचे हैं. उनका कहना था कि यह यात्रा अक्टूबर महीने से शुरू होती है और फरवरी तक जारी रहती है.

प्राकृतिक सौंदर्य में वृद्धिरक्सी बांध, मडौली झील और छेहराव गांव जैसे स्थान इन पक्षियों की उपस्थिति से जीवंत हो उठते हैं. इनकी चहचहाहट और रंग-बिरंगी उपस्थिति से यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और भी निखर जाता है. सर्दियों के मौसम में यह क्षेत्र खासकर प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. रक्सी बांध इस समय पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन चुका है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग पक्षियों को देखने और उनकी आवाजों का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह-शाम इस स्थान पर पर्यटकों का तांता लगा रहता है.
Location :Banda,Uttar PradeshFirst Published :January 19, 2025, 23:47 ISThomeuttar-pradeshबांदा के इस बांध और झील में विदेशी परिंदों का बसेरा, सर्दियों में गजब आकर्षण

Source link