बंद कमरे में सीआरपीएफ के जवान ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जिसे जिसने भी सुना वह गया चौंक, जानिए पूरी घटना

admin

बंद कमरे में सीआरपीएफ के जवान ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जिसे जिसने भी सुना वह गया चौंक, जानिए पूरी घटना

Last Updated:April 01, 2025, 11:25 ISTउत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रेवली नरहरपुर में सोमवार की रात एक सीआरपीएफ जवान ने कमरे की छत में लगे पंखे की हुक में रस्सी के सहारे लटकर आत्महत्या कर ली, मृतक जवान के आत्महत्या का कारणों क…और पढ़ेंCRPF JAVANहाइलाइट्ससीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या की.घटना उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में हुई.आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है.देश के शरहद पर तैनात होकर देश की रक्षा करने वाला जवान जब खुद किसी समस्या से अपनी जान दे दे, तो यह हैरानी की बात है, क्योंकि जिन जवानों के भरोसे पूरा भारत चैन से रात की नींद लेता हो यदि उस जवान का शव सुबह फंदे से लटकता मिले, तो पूरे क्षेत्र में गम का माहौल छा ही जाएगा.

क्या है पूरी घटना

ऐसी ही एक घटना घटी है उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रेवली नरहरपुर में. सोमवार की रात सीआरपीएफ जवान ने कमरे की छत में लगे पंखे की हुक में रस्सी के सहारे लटकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान के आत्महत्या का कारणों का पता नही चल सका, लेकिन परिजनों ने बताया कि मृतक बीते एक सालों से रीढ़ की हड्डी से अक्सर परेशान रह अवसाद में रहते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच में जुट गई है.

सीआरपीएफ में था जवान

दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रेवली नरहर पुर निवासी गुड्डू सिंह उम्र 42 वर्ष पुत्र उमाशंकर सिंह असम में 142 सीआरपीएफ के बी कम्पनी में तैनात थे. बीते 18 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे, जो तीन दिनों पहले ड्यूटी से घर आये थे. बीते सोमवार  को अपनी पत्नी शशि सिंह व अपने 6 वर्षीय बेटे प्रांजल सिंह को पत्नी के साथ उसके मायके टेकनपुर आजमगढ़ छोड़ दिया था. गुडु सिंह सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए. जहां देर रात छत में बने हुक में रस्सी के सहारे लटकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो रस्सी के सहारे लटका शव देख कर अवाक रह गए. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

पूछताछ है जारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में परिजनों से पूछताछ की, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुटी है. मृतक की पत्नी शशि सिंह व मॉं दहाड़े मारकर रो रही थी. चारों तरफ उदासी छाई थी. मृतक, तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. अचानक जवान के इस तरह से आत्महत्या को लेकर लोग हतप्रभ हैं.
Location :Maunath Bhanjan,Mau,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 11:19 ISThomeuttar-pradeshबंद कमरे में सीआरपीएफ जवान ने उठाया खौफनाक कदम, दहल उठा पूरा गांव, जानें मामला

Source link