सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जनपद वासियों के लिए जिला अस्पताल से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. जहां लोगों को थायरॉईड और हार्मोंस जैसे तमाम जांच कराने के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता था. यहां से सैंपल वाराणसी जाता था. जहां से दो-तीन दिन बाद रिपोर्ट आती थी. लेकिन अब जनपद वासियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जिला अस्पताल बलिया में हार्मोंस की मशीन उपलब्ध करा दी गई है और जल्द ही इस मशीन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
सीएमएस डॉ. एस.के यादव ने कहा कि जिला अस्पताल में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा हेबर्ट्स कंपनी की आर्किटेज मॉडल हार्मोन एनालाइजर मशीन उपलब्ध करा दी गई है. अब मरीजों को हार्मोंस से जुड़ी लगभग 60 जांच बलिया में ही हो जाएगी. इसके लिए मऊ और वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा.
नहीं करना पड़ेगा कई दिनों तक इंतजारबलिया जिला अस्पताल में हार्मोंस और थायराइड की जांच न होने के कारण मरीजों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता था. निजी पैथोलॉजी के माध्यम से मरीज का ब्लड सैंपल वाराणसी भेजवाना पड़ता था. इसकी रिपोर्ट तीन से चार दिनों के बाद ही मरीजों के पास वापस आ सकती थी. इसके बाद मरीज को चिकित्सीय सलाह मिल पाती थी. जिससे आए दिन समस्याएं भी बढ़ती रहती थी रिपोर्ट आने में देर होने के कारण इलाज में भी देर होता था. अब शासन से जिला अस्पताल में हार्मोंस की मशीन उपलब्ध कराई गई है. जिससे जनता में एक नई आस की उम्मीद जग गई है.
लोगों को मिलेगी हर प्रकार के जांच की सुविधासीएमएस डॉ. यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हारमोंस एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराई गई है. यह मशीन सामान्य हार्मोंस जैसे थायराइड, महिलाओं से संबंधित हार्मोंस, पुरुषों के हारमोंस, विटामिन b12, विटामिन d3, पीएसए, इंसुलिन और विभिन्न वायरल मार्क्स साधारण में कहा जाए तो 60 हारमोंस की जांच के लिए यह मशीन उपयोगी है. कहीं न कहीं अब जनता को बड़ी राहत मिलेगी. वाराणसी से रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सीएमएस में आगे कहा कि मेरी बात जोन सुपरवाइजर रमेश से फिलहाल में हुई है. इसको चालू करने की प्रक्रिया बिल्कुल तेज है बहुत जल्द जनता को इसका लाभ मिलेगा.
.Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 20:36 IST
Source link