Balbir giri will be successor of Baghambari Math after narendra giri death upns

admin

Balbir giri will be successor of Baghambari Math after narendra giri death upns



Prayagraj: महंत बलवीर गिरी बनेंगे बाघम्बरी मठ के उत्तराधिकारी (File Photo)Prayagraj News: ऐसा माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर को हो‌ ही महंत नरेंद्र गिरि की श्रद्धांजली सभा होगी. जिसके बाद महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य बलवीर गिरी का पट्टाभिषेक और महंताई की चादर विधि होगी और अंत में षोडशी का भंडारा आयोजित किया जाएगा.प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत (Mahant Narendra Giri Death) के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरी (Balbir Giri) को गद्दी सौंपने पर निरंजनी अखाड़े ने अपनी सहमति दे दी है. महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के दिन ही श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत के रुप में बलवीर गिरी का पट्टाभिषेक और महंताई की चादर विधि होगी. इस मौके पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के साथ ही अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी और अन्य साधु संत मौजूद रहेंगे.
निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत के मुताबिक बलवीर गिरी श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बनेंगे. लेकिन निरंजनी अखाड़े में उनका कद फिलहाल नहीं बढ़ेगा. क्योंकि बलवीर गिरी अभी निरंजनी अखाड़े के उप महंत हैं. निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी के मुताबिक महंत को ही अखाड़े में कोई पदभार दिया जा सकता है. महंत नरेंद्र गिरि श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर होने के साथ ही निरंजनी अखाड़े के भी सचिव थे. लेकिन बलवीर गिरी को यह पद नहीं दिया जाएगा. रवीन्द्र पुरी के मुताबिक निरंजनी अखाड़े में सचिवों के चार पद होते हैं. जिसमें दो हरिद्वार से और दो प्रयागराज से बनाए जाते हैं.
Mahant Suicide Case : आनंद गिरि के वकील ने कोर्ट से मांगी महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद अब निरंजनी अखाड़े में तीन सचिव बचे हैं. इसमें महंत रवीन्द्र पुरी और महंत राम रतन गिरी हरिद्वार से हैं. जबकि महंत ओंकार गिरी ही प्रयागराज से अकेले निरंजनी अखाड़े के सचिव हैं. ऐसे मेंमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद खाली हुए पद पर प्रयागराज के ही किसी योग्य संत को अखाड़े की जिम्मेदारी मिलेगी. रवीन्द्र पुरी के मुताबिक अखाड़े का सचिव किसी ऐसे महंत को बनाया जाता है, जिसने धर्म और संस्कृति के क्षेत्र में काम किया हो. ऐसा माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर को हो‌ ही महंत नरेंद्र गिरि की श्रद्धांजली सभा होगी. जिसके बाद महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य बलवीर गिरी का पट्टाभिषेक और महंताई की चादर विधि होगी और अंत में षोडशी का भंडारा आयोजित किया जाएगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link