चित्रकूट: देश भर के विभिन्न स्कूलों में 14 नवंबर को धूम धाम से बाल दिवस मनाया गया. इस मौके पर स्कूलों में मेला और विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम किए गए. इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल बनाए. कई मॉडल तो ऐसे भी रहे जिन्हें बड़े पैमाने पर तैयार कर बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भी एकेडमिक हाइट किंगसन स्कूल में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां के बच्चों ने ऐसे बेहतरीन मॉडल बनाए जो भविष्य के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.
विज्ञान और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजनकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकूट के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, चित्रकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी और स्कूल प्रबंधक मिनहाज आलम ने भाग लिया. कार्यक्रम में विज्ञान और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. छात्रों ने अपनी कल्पना और कौशल से अद्भुत मॉडल्स बनाए जो बच्चों के सीखने के जुनून को दिखाते हैं और समाज को एक सकारात्मक संदेश भी देते हैं.
क्राफ्ट प्रतियोगिता के मॉडलक्राफ्ट प्रतियोगिता में नन्हे कलाकारों ने अपनी कला का परिचय दिया. प्ले ग्रुप के नर्सरी कक्षा के छात्र अयांश सोनकर ने धनुष चौराहे का मॉडल बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया. यह मॉडल स्थानीय धरोहर को जीवंत रूप में प्रदर्शित करता है. यूकेजी की छात्रा मारिफा हक ने वाटर ट्रांसपोर्ट का मॉडल बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया जिसमें उन्होंने जल परिवहन के महत्व को दर्शाया. वहीं कक्षा 6 की छात्रा इनाया ने फायर सिक्योरिटी सिस्टम का मॉडल तैयार किया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.
विज्ञान प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षणविज्ञान प्रदर्शनी में कई रोचक मॉडल्स प्रस्तुत किए गए जिनमें से कुछ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. इनमें कक्षा 5 की छात्रा दास्त्रा अमीन ने कूड़े से बिजली उत्पादन का मॉडल बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया. यह मॉडल समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है और दिखाता है कि कैसे कचरे का सही इस्तेमाल कर ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है. कक्षा 6 की छात्रा इनाया ने फायर सिक्योरिटी सिस्टम का मॉडल तैयार किया जिसे दूसरा स्थान मिला. इस मॉडल में दर्शाया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे तुरंत अलार्म बजाकर आग को नियंत्रित किया जा सकता है.
फायर सिक्योरिटी सिस्टम बनाने वाली छात्रा इनाया ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. इससे लोगों का नुकसान हो जाता है. इसलिए लोगों को समझने के लिए उन्होंने ये मॉडल तैयार किया है. उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने बताया कि फायर सिक्योरिटी सिस्टम का मॉडल बनाया जो उन्होंने बनाया है वह आग लगने पर तुरंत अलार्म बजाता है. इस मॉडल के जरिए उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है कि कैसे किसी दुर्घटना से जल्दी और सुरक्षित तरीके से निपट सकते हैं. उन्हें इस मॉडल को बनाने में बहुत मजा आया और पुरस्कार पाकर बहुत खुश हू.स्कूल प्रबंधक ने दी जानकारी स्कूल प्रबंधक मिनहाज आलम ने कहा, “हमारे स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी देने पर जोर दिया जाता है. यह प्रदर्शनी हमारे लिए एक मौका था कि बच्चे जो पढ़ाई करते हैं उसे वे वास्तविक जीवन में समझ सकें. बच्चों ने बड़े उत्साह से इसमें हिस्सा लिया और अपनी सोच को मॉडल्स के जरिए प्रस्तुत किया. विज्ञान प्रदर्शनी में लाइट अलार्म सिस्टम और वेस्ट मटेरियल से बिजली उत्पन्न करने के मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र बने.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Local18FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 18:32 IST