मंगला तिवारी/मिर्जापुर: शासन की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण को ध्यान में रखने के लिए पंचायत स्तर पर बाल सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ शैक्षिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. बाल सभा के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. शासन का पूरा ध्यान बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करना है. जिसको लेकर बाल सभा का आयोजन कराया जाएगा. मिर्जापुर जिले में 7 अप्रैल को बाल सभा का आयोजन कराया जाएगा.
आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने सभी को निर्देश दिया है कि आयोजन से संबधित सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा कर लें, ताकि कोई दिक्कत नहीं हो. बाल सभा के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य व पोषक पर ध्यान देने और स्मार्ट बनाने के लिए चर्चा की जाएगी. जहां कार्यक्रम के उन्हें देसी स्वादिष्ट व्यंजन व बाजरा से बने स्वास्थ्यवर्थक व्यंजन खिलाया जाएगा. बाल सभा सदस्य ‘अपने भोजन पर नजर रखें और खाने में होशियार बच्चा बनें’ इसपर चर्चा की जाएगी.
सभा के आयोजन को लेकर पंचायत देंगे सहयोगबाल सभा के आयोजन को लेकर पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व अन्य संबंधित विभाग सहयोग देंगे. वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मार्गदर्शन करेंगे. ग्राम प्रधान द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कार्यक्रम से सम्बंधित चार पोस्टरों के सेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे. बाल सभा के आयोजन के पूर्व ब्लॉक स्तरीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें बाल सभा के आयोजन को लेकर जानकारी दी जाएगी. ग्राम प्रधान स्तर पर प्रचार-प्रसार में सहयोग निभाया जाएगा.
स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देना मुख्य उद्देश्यजिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि जिले में पंचायत स्तर पर 7 अप्रैल को बाल सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें बच्चों के स्वास्थ्य और उनके पोषण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इसका आयोजन कराया जाएगा. बच्चों को मिलने वाले भोजन पर नजर रखने और बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए पहल की गई है. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करके बच्चों को चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी गई है.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 07:26 IST
Source link