Bajaj Best Bike: इस बाइक का नहीं कोई मुकाबला, 100 रुपये में चलेगी 100 KM, कीमत भी नहीं है ज्यादा

admin

comscore_image

Bajaj Best Bike: कार और स्कूटी के चाहे कितने नए मॉडल आ जाएं. कई लोग अभी भी बाइक लवर हैं. अगर आप बाइक लेने की सोच रहे हैं तो बजाज 125cc की पल्सर बाइक लें. क्योंकि यह बाइक मार्केट में धूम मचा रही है. इस बाइक को युवा काफी पसंद कर रहे हैं. वजह यह है कि 125 सीसी की बाइक इसके अंदर बहुत कुछ खास फीचर्स हैं. चलाने में काफी आरामदायक है. माइलेज भी बढ़िया है.

इस वजह से इस बाइक को युवा काफी पसंद कर रहे हैं. लोकल 18 से बात करते हुए एक्सपर्ट बताते हैं कि इस समय बजाज 125cc की पल्सर मार्केट में काफी धूम मचाई हुई है. इनके शोरूम से ज्यादातर पल्सर 125 सीसी की बाइक लोग खरीद रहे हैं. वजह यह है कि यह काफी बढ़िया फीचर्स के साथ माइलेज दे रही है.

बजाज की कौन-सी बाइक खरीदें? बजाज 125cc की पल्सर की कीमत की बात करें तो प्राइस 103700 है. अगर आप इसे घर लेकर जाना चाहते हैं तो मात्र ₹15000 के डाउन पेमेंट में इसे इसे अपने घर ले जा सकते हैं. बजाज की दूसरे नंबर पर आती है फ्रीडम बाइक.जो सीएनजी बाइक है. इस सीजन में लोग इस बाइक को काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भारत की यह पहली एकमात्र बाइक है जो सीएनजी के साथ मिल रही है. इस बाइक की खासियत है कि आप मात्र ₹100 में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं. यह तीन मॉडल में मार्केट में उपलब्ध है, जिसका प्राइस 113000 से शुरू होकर 135000 तक है. यह बाइक 125cc की बाइक है जिसमें कई प्रकार के फीचर्स दिए गए हैं. फ्रीडम बाइक की खासियत यह है कि इस बाइक में 2 किलो सीएनजी पड़ती है तथा 2 लीटर पेट्रोल डलता है. अगर बात करें माइलेज की तो यह बाइक 1 केजी सीएनजी में 100 किलोमीटर का सफर तय करती है. जो अब तक किसी बाइक में ऐसा नहीं पाया गया है.

इसे भी पढ़ें – Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO

कितनी देनी होगी डाउन पेमेंट सीएनजी होने के वजह से इस बाइक को लोग काफी तेजी से ले रहे हैं. कम खर्चे में यह बाइक ज्यादा दूरी तय कर रही है. इस बाइक में कई अलग फीचर्स दिए गए हैं. यह पूरी तरह से फूली डिजिटल है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है. आप बाइक में ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हैं. बात करें बजाज की बाइक की फीचर्स में तो बजाज की बाइक में कई प्रकार के अलग फीचर्स अन्य बाइकों के अपेक्षा दे रही है. यहां आप कोई भी बाइक लेना चाहते हैं तो 10 से 15000 के बीच में डाउन पेमेंट कर आप अपनी बाइक को घर लेकर जा सकते हैं.
Tags: Local18, Mau newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 13:08 IST

Source link