बैटिंग में विराट… बॉलिंग में कौन है RCB का सबसे बड़ा मैच विनर? वसूल हुए 12.5 करोड़, कोच ने की तारीफ

admin

बैटिंग में विराट... बॉलिंग में कौन है RCB का सबसे बड़ा मैच विनर? वसूल हुए 12.5 करोड़, कोच ने की तारीफ



IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम अपना डंका बजाती नजर आ रही है. आरसीबी ने 24 अप्रैल की शाम इस सीजन की छठी जीत दर्ज की और पाइंट्स टेबल में टॉप-3 में एंट्री कर ली है. एक तरफ मैच विनर विराट कोहली थे तो दूसरी तरफ गेंदबाजों का किंग, जो आरसीबी की जीत के हीरो साबित हुए. खूंखार गेंदबाज को आरसीबी ने 12.5 करोड़ रुपये में आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था जो वसूल हो चुके हैं. हेड कोच ने उनकी जमकर तारीफ की.
राजस्थान की तोड़ी कमर
राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. विराट कोहली बैटिंग करने उतरे और भूखे शेर की तरह विरोधी टीम पर टूट पड़े. उन्होंने 70 रन की जोरदार पारी खेली. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी अर्धशतक ठोक टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचा दिया. राजस्थान को आरसीबी ने 206 रन का टारगेट दिया, लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी. 
राजस्थान ने अटका दी थीं सांसें
राजस्थान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू में ही आरसीबी की सांसें अटका दी थीं. यशस्वी ने 49 रन की पारी खेलकर टीम को जोरदार शुरुआत दी थी. लेकिन फिर आरसीबी के 12 करोड़ी जोश हेजलवुड ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. उन्होंने जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर राजस्थान को 11 रन पहले ही रोक दिया. 
ये भी पढ़ें… ‘वे अगले सीजन नहीं दिखेंगे…’ वैभव सूर्यवंशी को लेकर सहवाग ने क्यों कही ये बात? कोहली से जोड़ा कनेक्शन
क्या बोले एंडी फ्लावर? 
एंडी फ्लावर आरसीबी की जीत पर काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, ‘मैं उनके आखिरी दो ओवरों की बात करूंगा क्योंकि उनमें केवल सात रन गए और तीन विकेट आए. उन ओवरों में उन्होंने अपना लेवल दिखा दिया था. वह कमाल का गेंदबाज है. वह वर्ल्ड क्लास बॉलर है. उसके पास किसी भी फॉर्मेट में प्रेशर हैंडल करने की क्षमता है. मुझे पता है कि उसे सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन उसके पास काफी वैरिएशन हैं. उसने यॉर्कर, वाइड यॉर्कर और धीमी गेंदों का शानदार मिश्रण किया. उसे पता है कि कब किस तरह की गेंदबाजी करनी है.’



Source link