बैंक से आया फोन, कस्टमर से कहा- ‘जल्दी से आ जाइये…’ दौड़ा-दौड़ा पहुंचा शख्स, नजारा देख हुआ बेहोश! – advocate got call from Bank found gold silver worth rs 80 lakh missing from SBI locker unbelievably raised questions on security breach in jalaun

admin

बैंक से आया फोन, कस्टमर से कहा- 'जल्दी से आ जाइये...' दौड़ा-दौड़ा पहुंचा शख्स, नजारा देख हुआ बेहोश! - advocate got call from Bank found gold silver worth rs 80 lakh missing from SBI locker unbelievably raised questions on security breach in jalaun

अश्विनी मिश्रा. जालौन. जालौन में एसबीआई के लॉकर से 81 लाख रुपये के जेवरात गायब हो गए. बैंक कर्मियों की सूचना पर बैंक पहुंचे लॉकर मालिक ने जब जेवर गायब देखे तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित ने देर शाम मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है. तहरीर में बैंक कर्मियों पर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना से बैंक कर्मी भी परेशान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित एसबीआई की सिटी ब्रांच का है.

उरई के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सीनियर वकील आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने गुरुवार की शाम उरई कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने लॉकर नंबर 29 जी स्टेट बैंक आफ इण्डिया सिटी ब्रान्च राठ रोड में वर्ष 1980 से लिया था. आखरी बार उन्होंने अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ 13 अगस्त 2024 को लॉकर चेक किया था जिसमें उसकी पत्नी मुन्नी सहित बड़ी बहू निधि और छोटी बहू पल्लवी के पुश्तैनी जेवर समेत चांदी के सिक्के रखे हुए थे. गुरुवार दोपहर  को उनके पास बैंक कर्मी बलवान सिंह का फोन आया कि जल्दी बैंक आ जाओ. बैंक जाने पर उसे जब लॉकर दिखाया गया तो वो खुला था और उसमें रखा सारा जेवर नदारत था.

शादी से पहले दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, दोनों घुस गए कमरे में, दरवाजा खुला तो खिसक गई पैरों तले जमीन

बैंक लॉकर में रखे थे पुश्तैनी जेवरपीड़ित आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक लॉकर में पुश्तैनी जेवर रखे थे जिसमें 480 ग्राम के सोने के 4 हार, 16 सोने की चूड़ी वजन 300 ग्राम लगभग, 4 सोने की जंजीर वजन 140 ग्राम रखे थे. इसके अलावा, एक सोने का बाजूबन्द वजन लगभग 55 ग्राम, एक सोने की बेंदी लगभग 8 ग्राम, 1 नथ सोने की लगभग 6 ग्राम, तीन जोड़ी सोने के टाप्स वजन लगभग 25 ग्राम, झाला सोने के एक जोड़ी वजन लगभग 8 ग्राम 10 सोने की अंगूठी वजन लगभग 110 ग्राम, 1 हाफ पेटी चांदी की वजन लगभग 500 ग्राम, 90 चांदी के सिक्के समस्त जेवर रखा हुआ था.

किराए के मकान में रहता था युवक, आए दिन जाता था रेलवे स्टेशन, खुला ऐसा राज, बर्खास्त हो गए 4 GRP कांस्टेबल

इस मामले में एसपी डां दुर्गेश कुमार ने बताया, ‘बैंक लॉकर से जेवर गायब हो जाने के संबंध में एक आवेदन मिला है. प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पुलिस जांच कर रही है. सभी पहलुओं से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जांच के बाद जो भी परिणाम सामने आएगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
Tags: Jalaun news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 18:48 IST

Source link