बैंक में लाइव चोरी का वीडियो आया सामने – News18 हिंदी

admin

comscore_image

December 15, 2024, 23:56 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIVIDEO: यूपी के शामली जनपद के कांधला कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक शाखा मे लाइव चोरी की वारदात सामने आयी है. वीडियो मे एक अज्ञात चोर बैंक के भीतर टेबल पर रखे 54 हजार रुपए चोरी कर लेता है और बड़ी ही आसानी से बैंक से रफूचक्कर हो जाता है…बताया जा रहा है कि एक युवक बैंक मे पैसे जमा करने के लिए आया था…टेबल पर 54 हजार रुपए की नगदी रख कर युवक बैंक मे जमा करने का फार्म भरने लगा और किसी बात को लेकर टेबल पर पैसे छोड़कर युवक कैश काउंटर पर जानकारी के लिए पहुंचा लेकिन वही ताक मे खडे चोर ने टेबल पर रखे पैसे उठा लिए ओर वहा से चलता बना…जिसकी वीडियो बैंक मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गया

Source link