Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 22, 2025, 18:29 ISTPilibhit News : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाजों के खिलाफ पीलीभीत पुलिस का बड़ा एक्शन जारी है. जिले में अब तक कुल 18 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इसी क्रम में आज हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया …और पढ़ेंX
पीलीभीत पुलिस ने ठगों को भेजा जेल.हाइलाइट्सपीलीभीत पुलिस ने 3 कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया.आरोपी हरजिंदर सिंह बैंक में मैनेजर था.फर्जी दस्तावेज बनाकर विदेश भेजने का खेल चलता था.पीलीभीत. अमेरिकी सरकार अवैध प्रवासियों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों का तीसर बैच 16 फरवरी को भारत वापस भेज दिया गया है. अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान में 112 लोगों वापस आए है. गौरतलब है कि अमेरिका से लगभग 18 हजार लोगों को भारत भेजा जाएगा, जिनमें करीब 5 हजार लोग हरियाणा हैं. अब तक कुल 332 भारतीय अमेरिका से डिपोर्ट किए जा चुके हैं. इसमें पीलीभीत के 5 लोग शामिल है. इसके बाद से ही पीलीभीत पुलिस कबूतरबाजी पर सख्त रुख अपना रही है. पीलीभीत पुलिस ने कबूतरबाजी के खेल से जुड़े 3 आरोपियों को जेल भेजा है. आरोपी जाली दस्तावेज तैयार करते थे जिन्हें विदेश भेजे जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
बीते कुछ समय से पीलीभीत ज़िले का पूरनपुर क़स्बा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बीते साल खालिस्तानी आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान भी पूरनपुर कस्बा चर्चा में रहा था. वहीं अब अमेरिकी सरकार के निर्वासन अभियान के बाद से ही पूरनपुर में पुलिसिया कार्रवाई जारी है. पीलीभीत पुलिस लगातार कबूतरबाजी (विदेश भेजने के नाम पर ठगी) के खेल की परतें खोलने में जुटी हुई है. हाल ही में पूरनपुर व गजरौला पुलिस ने अलग-अलग मुकदमों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
कबूतरबाजी के खेल में 3 गिरफ्तारपुलिस की जांच में सामने आया कि माधोटांडा थाना क्षेत्र के निवासी हरजिंदर सिंह, रजविंदर सिंह व गजरौला थाना क्षेत्र के निवासी दलजीत सिंह कबूतरबाजी के खेल में संलिप्त हैं. तीनो आरोपी अपने अलग-अलग साथियों के साथ मिल कर पहले तो फर्जी दस्तावेज बनाते थे. जिसके बाद उन्ही दस्तावेजों के सहारे युवाओं को विदेश भेजते थे. वहीं आरोपी लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर टूरिस्ट वीजा लगाकर घुमाते रहते थे, इसके बाद उनसे व उनके परिवारों से मोटी रकम वसूल करते थे. ये खेल तब तक चलता था जब तक पीड़ितों के पास पैसों का इंतजाम रहता था.
बैंक में काम करता था आरोपीपुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में शामिल आरोपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 2018 से 2025 तक वह एक बैंक में मैनेजर के रूप में तैनात था. 2023 में उसने पूरनपुर में एक आइलेट सेंटर खोला. जिसके बाद एजेंटों की मदद से वह विदेश जाने वाले लोगों के लिए फर्जी ढंग से एफडी, लिमिट, स्टेटमेंट आदि तैयार करता था. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि पीलीभीत पुलिस ऐसे मामलों को लेकर विशेष अभियान चला रही है. फर्जी दस्तावेज तैयार करने व विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 22, 2025, 18:29 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत में कबूतरबाजी पर पुलिस का एक्शन जारी, 3 और ठगों को भेजा जेल