बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे 2 युवक, सनसनाती आई वंदे भारत एक्सप्रेस, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे आप

admin

बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे 2 युवक, सनसनाती आई वंदे भारत एक्सप्रेस, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे आप

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां दो युवक बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, लेकिन दोनों एक गलती कर बैठे. क्रॉसिंग करते वक्त ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रैक पर आ गई. जिसे देखकर दोनों युवक पटरी पर बाइक गिराकर भाग खड़े हुए. इसके बाज जो हुआ वो हैरान करने देने वाला है. तुरंत आरपीएफ की टीम मौके पर जा पहुंची. हादसे की वजह से ट्रेन तकरीबन 40 मिनट तक खड़ी रही. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

घटना कल शाम 4.20 बजे की है. वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही थी. झांसी स्टेशन के पास बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर रेल ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान वंदे भारत सामने आती दिखी तो दो युवक बाइक को रेल ट्रैक पर छोड़कर भाग गए. बाइक से जोरदार टक्कर के बाद वंदे भारत मैं बैठे यात्रियों ने झटका महसूस हुआ. बाइक कई मीटर तक इंजन में फंसकर घिसटी रही. तब कहीं जाकर गाड़ी रुक पाई. गनीमत रही कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ेंः घर पर अकेली थी महिला, बेटे का दोस्त बनकर पहुंचा एक युवक, हरकत सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

बाइक टकराने से जोरदार आवाज हुई. जिसे सुनकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. गनीमत रही है किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई. और ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर खड़ी हो गई. ट्रेन से टकराने के बाद बाइक टूट फूटकर जर्जर हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया. हादसे की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 40 मिनट देरी से शाम 5:10 पर प्रयागराज जंक्शन पहुंची.

रेलवे प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. रेलवे ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है. यह मामला पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत का है. अब तक दोनों युवक फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को तलाशकर कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Train accident, UP news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 13:28 IST

Source link