बैडमिंटन में भारत का जलवा, नितेश कुमार ने दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल| Hindi News

admin

बैडमिंटन में भारत का जलवा, नितेश कुमार ने दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल| Hindi News



Paralympic Gold Medal: पैरालिंपिक में भारत के खिलाड़ी एक के बाद एक अपने भारत देश का नाम रोशन करते दिख रहे हैं. योगेश कथुनिया के कुछ देर बाद ही भारत के खाते एक और मेडल जुड़ गया है. योगेश ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था, लेकिन इस बार बैडमिंटन में नितेश कुमार गोल्ड जीतकर जलवा बिखेरा है. पैरालिंपिक में भारत का यह दूसरा गोल्ड मेडल है. अब भारत के खाते कुल 9 मेडल हो चुके हैं. 
किससे हुआ था नितेश का फाइनल?
नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनका मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से था. दोनों के बीच मेडल मैच में रोमांचक जंग देखने को मिली, लेकिन अंत में गोल्ड मेडल जीतकर नितेश कुमार ने बाजी मारी. पहले सेट से ही नितेश कुमार विरोधी प्लेयर पर हावी रहे. उन्होंने 21-14 से पहला सेट अपने नाम किया था. लेकिन दूसरे सेट में हार ने उनकी टेंशन बढ़ा दी थी.
ये भी पढ़ें.. Virat Kohli Record: विराट की सुबह.. विराट की शाम, कप्तानी में बनाया था ऐसा ‘महारिकॉर्ड’, रोहित-धोनी कोसों दूर
कैसा रहा मैच?
दूसरे सेट में हार के बाद उन्होंने वापसी की. तीसरे सेट में डेनियल बेथेल को उन्होंने रोमांचक मुकाबले में 23-21 से मात दी. बेथेल से इस राउंड को जीतने के लिए नितेश का काफी पापड़ बेलने पड़े. लेकिन अंत तक अपने गेम पर फोकस करने वाले नितेश ने हार नहीं मानी और अपना पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.



Source link