वाराणसी: बाहुबली फ़िल्म के सुपर स्टार प्रभास को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बाहुबली का वाराणसी से कनेक्शन है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सुपरस्टार प्रभास के रिलेटिव महादेव की नगरी काशी में स्थित ईश्वर निवास होटल का संचालन करते हैं और हर दिन 300 लोगो को मुफ्त में भोजन भी कराते हैं. दावा ये भी है भोजन का खर्च सुपर स्टार प्रभास उठाते हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर बहुत से लोग कमेंट और रीट्वीट कर रहे हैं . जिसमें तरह तरह की बातें लिखी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस होटल का पता अब Local 18 ने ढूंढ निकाला है और इससे जुड़े तमाम दावों की पड़ताल भी की है.
क्या है इस होटल का सच?ईश्वर निवास होटल वाराणसी के पांडेय हवेली क्षेत्र में स्थित है. इस होटल में हर दिन सुबह लोगों को मुफ्त में भोजन भी कराया जाता है. इसके अलावा काशी धाम आने वाले श्रद्धालुओं के यहां निशुल्क रहने की व्यवस्था भी है. ये बातें ईश्वर निवास का संचालन करने वाली दुर्गा महालक्ष्मी ने बताया है.
130 लोगों को कराया जाता है फ्री भोजनलोकल 18 से बातचीत में दुर्गा महालक्ष्मी ने बताया कि ईश्वर निवास दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्रियों का प्रमुख केंद्र है. इसका संचालन विजयवाड़ा के रहने वाले ईश्वर राव करते हैं. उन्ही के नाम पर होटल का नाम पड़ा है. यहां हर दिन दोपहर के समय 130 लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है.
प्रोपेगंडा है सोशल मीडिया का दावादुर्गा महालक्ष्मी ने बताया कि सोशल मीडिया पर यहां 300 लोगो के फ्री भोजन को लेकर जो दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह गलत है. इस होटल को चलाने में सुपरस्टार प्रभास और उनके रिलेटिव द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है. यह बातें पूरी तरह प्रोपेगंडा के तहत फैलाई जा रही है. इतना ही नहीं इस होटल के मालिक का भी कोई रिश्ता सुपरस्टार प्रभास से नहीं है.
Tags: Entertainment news., Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 20:21 IST