बाहुबली अतीक अहमद को अब लगेगा 75 करोड़ का झटका, DM ने दे दिया इस एक्शन का आदेश

admin

बाहुबली अतीक अहमद को अब लगेगा 75 करोड़ का झटका, DM ने दे दिया इस एक्शन का आदेश



प्रयागराज: गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बाहुबली अतीक अहमद की अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्तियों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में माफिया अतीक अहमद की 75 करोड़ की 3 अवैध संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की तैयारी तेज हो गई है. डीएम संजय खत्री ने तीनों अवैध संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने का आदेश भी जारी कर दिया है.
प्रयागराज पुलिस को 6 सितंबर तक तीनों संपत्तियों को कुर्क कर एक्शन रिपोर्ट डीएम को सौंपनी है. इसका मतलब है कि 6 सितंबर से पहले बाहुबली अतीक अहमद को करीब 75 करोड़ रुपये का झटका लगने वाला है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही धूमनगंज थाना पुलिस ने अतीक अहमद की 24 करोड़ की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था. बाहुबली पूर्व सांसद और माफिया घोषित हो चुके अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों की लगातार धूमनगंज पूरामुफ्ती थाना पुलिस तलाश कर रही थी. इस बीच 24 करोड़ की संपत्ति की कुर्की के बाद पुलिस ने कौशांबी जिले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम 8 बीघा जमीन का पता लगाया है.

इसके साथ ही शाइस्ता के नाम पर ही हाईवे पर पौने चार बीघा जमीन मिली है, जबकि रहीमाबाद में अतीक अहमद के नाम पर ही सवा दो बीघे जमीन होने की जानकारी पुलिस को मिली है. तीनों प्रापर्टी को कुर्क करने के लिए पुलिस ने डीएम से इजाजत मांगी थी. इजाजत मिलने के बाद इन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई तेज हो गई है. पुलिस गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-1 के तहत माफियाओं की अवैध संपत्तियों को कुर्क कर रही है. इसी एक्ट के तहत अब माफिया घोषित हो चुके बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की लगभग 75 करोड़ की संपत्ति को जल्द कुर्क किया जाएगा.

गौरतलब है कि बाहुबली अतीक अहमद जहां गुजरात के साबरमती जेल में बंद है, वहीं उसका छोटा बेटा अली अहमद रंगदारी मांगने के मामले में प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. उसने 30 जुलाई 2022 को प्रयागराज की जिला अदालत में सरेंडर किया था. उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था. वहीं बाहुबली अतीक अहमद का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर 4 साल से फरार चल रहा है. उस पर अतीक अहमद के बिजनेस पार्टनर प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को लखनऊ से अगवा कर देवरिया जेल ले जाने और पिटाई कराने के आरोप में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और सीबीआई ने मोहम्मद उमर को भगोड़ा घोषित करते हुए दो लाख का उस पर इनाम घोषित किया हुआ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 10:31 IST



Source link