Bahraich Violence: सीतापुर-बहराइच सीमा सील, भारी पुलिस बल तैनात, आवाजाही पूरी तरह से बंद

admin

Bahraich Violence: सीतापुर-बहराइच सीमा सील, भारी पुलिस बल तैनात, आवाजाही पूरी तरह से बंद

हाइलाइट्सबहराइच में हिंसा के बाद सीतापुर-बहराइच सीमा पूरी तरह से सील सीतापुर से बहराइच आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है सीतापुर. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान विशेष समुदाय के लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी और आगजनी-फायरिंग में हुई एक की मौत के बाद भड़की हिंसा का असर सीतापुर में भी देखने को मिला. जिसे लेकर सीतापुर-बहराइच सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया.  इतना ही नही भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया.सीओ बिसवां सतीश चन्द्र शुक्ला व सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे. नाकेबंदी की दौरान न तो किसी वाहन को बहराइच जाने की अनुमति थी और न ही बहराइच से सीतापुर में आने की. पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ते को पूरी तरह सील कर दिया था. माना जा रहा है कि जब तक बहराइच में भड़की हिंसा की आग शांत नही हो जाती है तब तक दोनों जिलों को जोड़ने वाली सीमा को सील ही रखा जाएगा. बहराइच जिले से लगे सीतापुर जिले के थानों जैसे रेउसा, थानगांव, महमूदाबाद सहित अन्य थानों को भी अलर्ट पर रहने को भी निर्देश दिए गए है.बताते चलें कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई फायरिंग में राम गोपाल मिश्र की गोली लगने से मौत हो गई थी. हिंसा की आग इसी के बाद और भड़क उठी. उपद्रवियों ने आगजनी करके कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था.FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 07:54 IST

Source link